त्योहारों के बीच कार कंपनियों की बिक्री में हुआ इजाफा
त्योहारों के बीच कार कंपनियों की बिक्री में हुआ इजाफा
Share:

त्योहारी सीजन चलने के कारण कार कंपनियों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. मारुती सुजुकी इंडिया की बिक्री की बात करें तो अक्टूबर माह में भारी इजाफे के साथ 9.5 फीसद रही. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में भी 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं रही. 5 फीसद की वृद्धि टाटा मोटर्स में भी देखने को मिली. हालाँकि कुछ कर निर्माता कंपनियों को इस दौरान नुक्सान भी उठाना पड़ा. महिंद्रा और फोर्ड जैसी दिग्गज कंपनियों को बिक्री में गिरावट झेलनी पड़ी.

मारुती सुजुकी

मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर महीने में 9.5 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 146,446 यूनिट्स बेंचे जिनमे 136,000 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गई हैं जबकि 10,446 यूनिट्स का निर्यात हुआ है.

टोयोटा की बिक्री

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घरेलू बाजार में करीब 12,403 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं कंपनी ने इटियोस सीरीज की 1,597 यूनिट्स का निर्यात किया है.

टाटा मोटर्स

अक्टूबर 2017 में 48,886 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर रही.

महिंद्रा की बिक्री में दर्ज हुई दो परसेंट गिरावट 

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने भी अक्टूबर महीने के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कंपनी ने अक्टूबर 2017 में 51,149 वाहनों की बिक्री की है. इस लिहाज से कंपनी को पिछले साल के मुकाबले, 2 फीसदी का नुकसान हुआ. 

फोर्ड इंडिया में दर्ज हुई गिरावट 

फोर्ड इंडिया की अक्टूबर महीने में कुल 15,033 वाहनों (घरेलू और निर्यात मिलाकर) की बिक्री हुई है.

इस शानदार बाइक का लुक उड़ा देगा आपके होश

ग्राहकों को ओला का सरप्राइज, दिया 'ऑटो-कनेक्ट वाईफाई'

2000 सीसी इंजन के साथ बाजार में लांच होंगी मोडिफाइड बाइक्स

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -