अब फेसबुक न्यूज़फीड मे दिखेगी वो पोस्ट जो आप देखना चाहते है ।
अब फेसबुक न्यूज़फीड मे दिखेगी वो पोस्ट जो आप देखना चाहते है ।
Share:

फेसबुक कंटैंट को कर सकते कंट्रोल देखे वही पोस्ट जो आप चाहें! 

फेसबुक खोलते ही लोग सबसे पहले ये देखना पसंद करते है की क्या चल रहा फेसबुक मे और न्यूज़ फीड ओपेन करते है लेकिन न्यूज़ फीड मे अपने पसंद की पोस्ट या पेज की पोस्ट देखने के लिए कभी कभी बहुत सर्च करना पड़ता है और टाइम भी लग जाता है कभी कभी तो अनचाही न्यूज़ और पोस्ट भी झेलने पड़ते है,इस परेशानी से अपने यूजर्स को बचाने के लिए मार्कजुकरबर्ग ने एक टूल और जोड़ा है। इससे यूजर्स को वही कंटैंट मिलेंगे जिनसे वो जुड़े है,जिन्हे उन्होने सिलैक्ट किया है अपनी न्यूज़ फीड मे। जिसमे अब यूजर अपनी पसंद के न्यूज़ और पोस्ट को न्यूज़ फीड मे सबसे ऊपर देख सकेंगे,अपने पसंदीदा दोस्तोंके पोस्ट को भी वे टॉप न्यूज़ मे देख सकते है। इस बदलाव को करने पहले मार्क ने एक ऑनगोइंग सर्वे किया,कीफेसबुक चलाने वाले हजारों लोग अपने न्यूज़ फीड मे कैसे कंटैंट देखने मे इंटेरेस्टेड है और यूजर्स के फीड बैक कुछइस तरह मिले...

1.यूजर्स अपने फ़्रेंड्स और पसंदीदा पेज से जुड़े हुये पोस्ट देखना चाहते है, 

2.और प्रोमोसनल एडवरटिज़मेंट को कम करने जैसे सुझाव दिये। 

मार्क जुकर बर्ग की न्यूज़ फीड को और बेहतर बनाने का आइडिया यूजर्स को एक आसान और सरल सर्चिंग करने मे मदद करेगा,जिसे यूजर्स का अच्छा रेस्पान्स मिला है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -