शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव: चंद्रप्रकाश चौधरी
शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव: चंद्रप्रकाश चौधरी
Share:

राजरप्पा: कल शनिवार को चितरपुर कॉलेज में उद्घाटन सह शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व राज्य के मंत्री सह शासी निकाय के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी भी उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, काफी लम्बे संघर्ष के बाद इस कॉलेज की शुरूआत हुई है, इसका इतिहास मुझे अच्छी तरह याद है. किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत करने में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. जब इस कॉलेज की शुरूआत हुई थी तब यहां कुछ ही बच्चे थे और आज यहां करीब आठ हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने आगे कहा कि, आने वाले समय में भी बच्चों की संख्या में वृद्धि होगी, तब भी भवन की कमी होने नहीं देंगे. इस क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बच्चों में प्रतिभा देखने को मिल रही है. विधायक के व्याख्यान के पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके द्वारा फीता काटकर किया गया. मंच संचालन प्रो. सुरेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय ने किया. 

चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि,  शिक्षा के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. समाज तभी पूर्ण रुप से विकसित होगा, जब यहां के सभी लोग शिक्षित होंगे. मंत्री ने कहा कि, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु यहां पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज खुल चुका है और राज्य के प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना भी गोला में हो रही है. 

भारतीय राजनीति से सम्बंधित कुछ खास प्रश्नोत्तर

मुंबई मेट्रो में निकली भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

जीव विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -