नेचर के शौक़ीन है तो ज़रूर जाये पोनमुडी
नेचर के शौक़ीन है तो ज़रूर जाये पोनमुडी
Share:

ठण्ड के मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए हर कोई सकून भरी जगह पर जाना चाहता है जहाँ पर सुकुन के साथ साथ चारो तरफ हरा भरा मौसम हो, अगर आपको भी नेचर से प्यार है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ जाकर आप अपनी छुटियो को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकते है, जी हाँ हम बात कर रहे है  साउथ इंडिया में स्थित इस मशहूर हिलस्टेशन पोनमुडी की, ये जगह अपनी शांति और हरियाली के लिए प्रसिद्द है,  

पोनमुडी में स्थित मीनमुट्टी फॉल्स के इस साफ पानी के झरने में आप पूरी तरह से प्राकर्तिक नज़ारो का मजा  ले सकते  है घने जंगलो के बीच बने इस झरने के नीचे नहाने से आपका मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जायेगा,

पोनमुडी में लगभग  53 स्क्वेयर कि.मीटर तक जंगल फ़ैला हुआ है जहाँ पर आप पक्षियों के बने घोंसलों के साथ साथ मालाबारी मेंढक, तितलियां और त्रावणकोरी कछुए भी देख सकते है,

पोनमुडी में अगस्तयारकूडम जंगलो के बीच बना हुआ है, और इसके गोल्डन पीक और गोल्डन वेली इस शहर को ड्रीम टाउन बनाती है. आप यहाँ जाकर माउंटेन ट्रैकिंग भी कर सकते है,

पोनमुडी जाकर अगर अपने कोवलम बीच नहीं देखा तो मतलब कुछ नहीं देखा, ये एक बहुत ही खूबसूरत बीच है जहाँ पर अपनी फैमली के साथ छुट्टियों का मजा ले सकते है.  इसके अलावा कोवलम बीच के नज़दीक में घूमने के लिए बहुत से खूबसूरत प्राचीन मंदिर भी है.

 

केरल जाकर एन्जॉय करे विंटर वेकेशन

सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -