तो इसलिए होती है जीन्स में यह छोटी पॉकेट
तो इसलिए होती है जीन्स में यह छोटी पॉकेट
Share:

आज के मॉडर्न युग में जीन्स प्रमुख पहनावों में से एक है. शहरी युवा ही नहीं बल्कि ग्रामीण युवा भी इसकी पहुंच से दूर नहीं है. जीन्स पहनते वक़्त आपके जेहन में भी कभी न कभी एक सवाल ज़रूर आया होगा कि जीन्स के राइट पॉकेट के साथ छोटी पॉकेट किस वजह से दी गयी है? कुछ लोगो का कहना है की यह जेब सिक्के रखने के लिए बनाई गयी होगी. काफी हद तक यह सही भी है, क्यूंकि इस पॉकेट का उपयोग ज्यादातर सिक्के रखने के लिए ही किया जाता है. लेकिन यह जवाब सही नहीं है.

इसका सही जवाब जीन्स निर्माता कंपनी लिवाइस द्वारा खोज लिया गया है. कंपनी का दावा है की सबसे पहले उन्ही के द्वारा इस छोटे पॉकेट को इज़ात किया गया था.

कंपनी का कहना है की इस पॉकेट को वतक पॉकेट कहा जाता है, जिसे 18वी शताब्दी में पहली बार उपयोग किया गया था. लिवाइस के अनुसार काऊबॉयज के लिए खास तोर पर यह जीन्स डिज़ाइन की गयी थी. दरअसल काऊबॉयज अपने वेस्टकडे के साथ चैन वाली घडी पहनते थे. जिसे टूटने से बचाने के लिए इस पॉकेट का इस्तेमाल किया गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -