महिला टी20 वर्ल्ड कप की हुई शुरूआत, भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज
महिला टी20 वर्ल्ड कप की हुई शुरूआत, भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज
Share:

गयाना: देश में इस समय भारतीय पुरूष और महिला दोनों ही टीमें अपने शानदार फॉर्म में चल रही हैं और दोनों ही टीमों द्वारा मैचों में काफी संघर्ष भी किया जा रह है। जानकारी के अनुसार बता दें कि भारतीय महिला टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। इसके अलावा खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है। 

पाकिस्तान हॉकी में छाई पैसों की किल्लत, विश्वकप में खेलना हुआ मुश्किल

यहां बता दें कि भारतीय महिला टीम में इस वक्त सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां एक ओर टीम की कमान कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। तो वहीं दूसरी ओर टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ियों पर भी सभी की नजरें लगी हुई हैं। इसके अलावा भारतीय महिला टीम 50 ओवरों के मैच की तुलना में टी-20 में ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पिछले साल फाइनल में तो पहुंची थी लेकिन उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। 

चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयल मैड्रिड ने की शानदार जीत दर्ज

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद बहुत संघर्ष किया है और अपने खेल में भी काफी सुधार किया है। वहीं पिछले दिनों आॅस्ट्रेलिया के साथ हुए मैचों में भी महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। यदि हम बात करें महिला वर्ल्ड कप में शामिल हुई भारतीय टीम की तो बता दें कि भारत की 6 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रही हैं। 


दोनों महिला टीमें इस प्रकार हैं: 
 
भारत: हरमनप्रीत कौर कप्तान, तान्या भाटिया विकेटकीपर, एकता बिष्ट, दयालान हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुंधती रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव में से। 

न्यूजीलैंड: एमी सटरथवाइट कप्तान, सूजी बेट्स, बर्नाडिन बेज़ुइडेनहाउट विकेटकीपर, सोफी डेविन, केट इब्राहिम, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सन, लीग कास्पेरेक, एमेलिया केर, केटी मार्टिन, अन्ना पीटरसन, हैरियेट रोव, ली तहुहू, जेस वाटकिन। 


खबरें और भी 

टी20 सीरीज के लिए आॅस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा

सीओए ने रवि शास्त्री को लगाई कड़ी फटकार, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाए दो और विश्व रिकॉर्ड, निकले कोहली से भी आगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -