hyundai क्रेटा को मिलेगी रेनॉ कैप्चर से चुनौती
hyundai क्रेटा को मिलेगी रेनॉ कैप्चर से चुनौती
Share:

कार कम्पनियाँ लगातार नई कारे लांच कर रही है, बेहतर डिजाइन और तकनिकी के साथ आने वाली इन कारो का बाजार में काफी मुकाबला है. इस बार भारत में रेनॉ कैप्चर और ह्यूंदै क्रेटा दोनों ने ही अपनी कार लांच की है, दोनों के बीच बिक्री को लेकर चुनौती होगी.

रेनॉ कैप्चर- भारत में इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है,टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 13.88 लाख रुपये है. यह कार 4 ट्रिम लेवल्स – RXE, RXL, RXT और Platine में उपलब्ध है. इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस यानी ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और ईबीडी आदि सुरक्षा सुविधा दी गयी है. 7 इंच का मीडिया नैविगेशन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यह ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो को सपॉर्ट करने का काम करता है.

ह्यूंदै क्रेटा- इस कार की शुरुआती कीमत 8.92 लाख रुपये है, टॉप मॉडल की कीमत 14.00 लाख रुपये है. इस कार में  इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एलईडी पोजिशनिंग लैम्प्स रियर पार्किंग सेंसर्स, आॅडियो विडियो नैविगेशन, डे नाइट मिरर, फुली आॅटोमैटिक टेंप्रेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, स्मार्ट की, एबीएस और ईबीडी, ड्राइवर और साइड एयरबैग्स आदि फीचर्स दिए गए है. 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम युक्त इस कार को  ऐंड्रॉयड आॅटो, ऐपल कारप्ले और मिररप्ले को सपॉर्ट करता है.

कंपनी का दावा- 'अनबीटेबल प्राइस' पर लांच होगा 'ऑनर 7X'

मर्सेडीज़ ने लॉन्च की AMG CLA 45 और GLA 45 4 Matric

Renault ने लॉन्च की अपनी नयी 'SUV Captur'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -