होली के दिन टोटको से बचाव के लिए करे ये उपाय
होली के दिन टोटको से बचाव के लिए करे ये उपाय
Share:

होली सभी को पसंद होती है ये वो त्यौहार है जो रंगो से भरपूर होता है और इस दिन सभी जगह रंगो का ही बसेरा होता है। यह रंगो का त्यौहार होता है और सभी जगह बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। लेकिन ऐसे में कई ऐसे टोटके होते है जो लोग होली के दिन करते है और उससे लोगो को नुकसान होता है। अब अगर आप उनसे बचना चाहते है तो कैसे बचे, आज हम आपको वहीं हम बताने जा रहे है।

होली के दिन कभी भी सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।

सर को होली वाले दिन टोपी से ढंककर रखे ताकि उतार और दूजे टोटके का प्रयोग आप पर न हो।

अपने कपड़ो का ध्यान रखे क्योंकि टोने टोटके का सबसे ज्यादा प्रयोग कपड़ो पर होता है।

होली के दिन आप पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में काले तिल को बांधकर रखें, और फिर रात को जलती होली में उस काले तिल को डाल दें। इससे यदि पहले से ही कोई टोटका आपके ऊपर होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा।

होली की भस्म का टिका अपने माथे पर लगाए इससे नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।

खड़ा नमक, मिर्च, राई लेकर ऊपर से उतारकर होलिका दहन की अग्नि में डालने से ऊपरी शक्तियों से बचाव होता है साथ ही अगर किसी व्यक्ति का आपको भी है तो उससे बचने के लिए ऐसा करें और उसका नाम लेकर अग्नि में डाल दे। समाधान होगा।

अब ऐसी दिखती है "जिया धड़क धड़क" गाने की अभिनेत्री

होली के इस बिहारी गाने ने मचा दी इंटरनेट पर खलबली

कैसे बनाएं घर पर होली के हर्बल रंग

न्यूड और बिकनी में मनती है इन एक्ट्रेस की सेक्सी और डर्टी होली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -