हॉकी विश्व कप: अर्जेटीना को हराकर फ्रांस पहुंचा अगले दौर में
हॉकी विश्व कप: अर्जेटीना को हराकर फ्रांस पहुंचा अगले दौर में
Share:

भुवनेश्वर: भारत में इस समय हॉकी का रोमांच चल रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि हॉकी विश्व कप में गुरुवार को एक उलटफेर हो गया जब फ्रांस ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के मैच में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेटीना को रोमांचक मुकाबले में 5-3 से हरा दिया। वहीं बता दें कि इस मैच में पांच गोल सिर्फ दूसरे क्वार्टर में हुए जहां चार गोल सिर्फ फ्रांस ने किए। वहीं अर्जेटीना ने वापसी की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। 

सुनील गावस्कर ने कहा- राहुल दूसरी पारी में फ्लॉप हों, तो कर दें बाहर

यहां बता दें कि इस जीत के साथ ही फ्रांस ने पूल में चार अंक से दूसरा स्थान पाकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं बता दें कि पहले क्वार्टर में अर्जेटीना ने अपना दबदबा दिखाया। वहीं इसके बाद वह लगातार फ्रांस के घेरे में जा रही थी, तीन बार वह गोल करने के करीब आई हालांकि सफल नहीं हो सकी।

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस ऑस्‍ट्रेलिया, टीे ब्रेक तक खोए चार विकेट

गौरतलब है कि अर्जेंटीना आक्रामक खेल के बाद भी फ्रांस से गोल करने के मामले में पीछे रह गई। वहीं बता दें कि 18वें मिनट में ह्यूगो जेनेस्टेट ने गोल कर फ्रांस को एक गोल से आगे कर दिया, ह्यूगो का यह गोल दर्शनीय था। इसके साथ ही उन्होने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से अर्जेटीना के गोलकीपर जुआन विवाल्डी को मात देकर फ्रांस को एक गोल से आगे कर दिया। एक गोल की बढ़त लेने के बाद फ्रांस को 23वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस पर विक्टर चाल्र्ट ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 


खबरें और भी

 आईपीएल 2019: क्या बेस प्राइस घटाने के बाद कायम हो पाएगा 'युवी' का 'राज' ?

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में लड़खड़ाए हिंदुस्तान के कदम, विराट इतिहास रचने से 'कोहली सेना' दूर ?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शुरुआत से ही लड़खड़ाई भारतीय पारी, कप्तान कोहली भी पवेलियन लौटे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -