हिमाचल प्रदेश: सड़क हादसे में हुई 14 की मौत करीब 50 लोग गंभीर घायल
हिमाचल प्रदेश: सड़क हादसे में हुई 14 की मौत करीब 50 लोग गंभीर घायल
Share:

नई दिल्ली: देश में लगातार ही सड़क हादसे हो रहे हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें यहां एक यात्री बस पुल से नीचे गिर गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि  यह हादसा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुआ है। वहीं बता दें कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

यहां बता दें कि ये घटना रविवार रात की है। वहीं सिरमौर के एसपी वीरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि बस ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।  

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 8 नक्सली हुए ढ़ेर, 2 जवान भी शहीद

गौरतलब है कि देश में इस तरह हो रहे सड़क हादसों में कई बेगुनाह लोगों की मौत हो जाती है जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है। वहीं बता दें कि ये हादसा कंडघाट पुलिस स्टेशन इलाके में हुआ है, जब जुंगा-साधुपुल रोड पर बस आ रही थी, तभी बस ड्राइवर ने इस पर संतुलन खो दिया और यह पुल से नीचे गिर गई। यह बस शिमला से वापस दिल्ली लौट रही थी, जिसमें काफी पर्यटक सवार थे। वहीं मौके पर जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा बता दें कि हादसे के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

खबरें और भी 

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने की पूरी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित

भारत-बांग्लादेश के बीच अगले साल मार्च से शुरू होगी क्रूज सेवा

इंदौर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनाया नया तरीका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -