HWL- भारत ने जीता कांस्य पदक
HWL- भारत ने जीता कांस्य पदक
Share:

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 में रविवार को भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 2-1 से हराकर ब्रोंज मेडल जीता. जर्मनी टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, उसके सात खिलाड़ी चोटिल थे जिसका नुकसान उसे मैच में उठाना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम को उसने कड़ी टक्कर  दी लेकिन जीत से चूक गयी. भारत के लिए एसवी सुनील और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल दागे.

उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के तीसरे स्थान के लिए खेलते हुए जर्मनी को 2-1 से हराया. भारत के लिए पहला गोल एसवी सुनील ने 20वें मिनट में किया. जर्मनी के लिए पहला गोल 36वें मिनट में रिजर्व गोलकीपर मार्क एपल ने किया जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हो गया. इस मैच में टीम इंडिया का डिफेंस कमजोर था जिससे जर्मनी एक गोल करने में कामयाब रही.

इस मैच में टीम इंडिया को कई पेनल्टी स्ट्रोक मिले लेकिन टीम गोल के लिए मौका नहीं बना सकी. 54वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय टीम को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया, भारतीय टीम इस गोल से 2-1 से आगे हो गयी थी. मैच के दौरान गर्मी थी जिससे जर्मनी के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई. 

हॉकी वर्ल्ड कप- भारत ने बेल्जियम को दी मात

मैं यह मैच दोबारा कभी नहीं देखूंगा- शोर्ड मारिन

भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी अच्छा प्रदर्शन किया- मारिन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -