सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

छत्तीसगढ़ चुनाव: अब कांग्रेस नहीं लगा पाएगी ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप, निगरानी के लिए प्रशासन ने जारी किया एप

छत्तीसगढ़ चुनाव: अब कांग्रेस नहीं लगा पाएगी ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप, निगरानी के लिए प्रशासन ने जारी किया एप

रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव हो जाने के बाद इस बार ईवीएम को रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के लिए प्रत्याशी एवं एजेंटों को स्ट्रांग रूम तक जाने की जरूरत नहीं है, वे घर बैठे इसपर नज़र रख सकते हैं. इसके लिए प्रत्याशियों को एक स्पेशल ऐप की सुविधा दी गई है, प्रत्याशी और एजेंट अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वहां की स्थिति का जायज़ा ले सकते हैं. ईवीएम पर हमेशा सवाल उठाने वाली कांग्रेस के लिए ये राहत भरी खबर है.

विवेक तिवारी गोलीकांड: आरोप संदीप के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य, मिल सकती है क्लीन चिट

विवेक तिवारी गोलीकांड: आरोप संदीप के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य, मिल सकती है क्लीन चिट

लखनऊ:  लखनऊ में हुए विवेक तिवारी गोलीकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत और संदीप पर कार्यवाही करते हुए अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया था. फोरेंसिक जांच के बाद अब एसआईटी जांच अंतिम पड़ाव पर पहुँच गई है. जिसके बाद अब सूत्रों के अनुसार ये बात सामने आई है कि बर्खास्त सिपाही संदीप कुमार की वारदात में संलिप्तता सीधे तौर पर प्रकाश में नहीं आई है, जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट दी जा सकती है.

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ पर योगी का प्रहार, कहा उन्हें चाहिए अली और हमे बजरंग बली

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ पर योगी का प्रहार, कहा उन्हें चाहिए अली और हमे बजरंग बली

भोपाल: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मध्यप्रदेश की खुरई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गए थे. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ को 'अली' चाहिए, जबकि हमें बजरंग बली चाहिए. वहीं, राहुल गांधी के मंदिर दौरों पर भी योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मात्र दिखावा करते हैं, वे मंदिर में भी घुटनों के बल ऐसे बैठते हैं जैसे कोई मस्जिद में नमाज पढ़ने बैठा हो, यह देखकर पुजारी भी राहुल को टोक देते हैं.

पाकिस्तान को दोस्त और रामभक्तों को दुश्मन समझते हैं अखिलेश यादव- भाजपा

पाकिस्तान को दोस्त और रामभक्तों को दुश्मन समझते हैं अखिलेश यादव- भाजपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश का अयोध्या में सेना की तैनाती करने की मांग करना उनकी विकृत मानसिकता को प्रदर्शित करता है, सपा मुखिया का बयान साबित करता है कि वे राम भक्तों को शत्रु मानते हैं. चंद्रमोहन ने कहा कि अखिलेश यादव पाकिस्तान के विरोध में कभी भी  बयान नहीं देते, यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई पर वे हमेशा से उंगली उठाते रहे हैं,  इससे स्पष्ट साबित होता है कि श्री यादव पाकिस्तान को तो अपना दोस्त मानते हैं और राम भक्तों को दुश्मन.

फ्रांस सेना की बड़ी कामयाबी, दो दिन में मार गिराए 30 आतंकवादी

फ्रांस सेना की बड़ी कामयाबी, दो दिन में मार गिराए 30 आतंकवादी

बामाको. दुनिया में पिछले कुछ सालों में आतंकी हमलों की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ी है और लगातार बढ़ती ही जा रही है. दुनिया भर के देशों की सरकारों और सेनाओं की लाख कोशिशों के बावजूद भी यह हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. लेकिन फ्रांस की सरकार और फ्रांस की सेना ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए अपने मित्र देश माली में एक अभियान छेड़ दिया है जिसमे उन्होंने कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. 

ख़बरें और भी

आज राम मंदिर पर बड़ा फैसला ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ, रात में होगी बैठक

सेंसर बोर्ड पर भड़के गोविंदा, कहा- 'इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं..'

राम मंदिर के लिए मोहन भगवत ने सिर पर पैर रखवाकर लिया आशीर्वाद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -