सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विशेष बैठक आज, बन सकती है बात

सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विशेष बैठक आज, बन सकती है बात

नई दिल्ली: भारत सरकार और रिजर्व बैंक के बीच पिछले कुछ दिनों से बहस चल रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि रिजर्व बैंक और सरकार के बीच जारी खींचतान पर सोमवार को होने वाली बैठक में विराम लग सकता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि सोमवार को रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की होने वाली बैठक में दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंचने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। 

मालदीव की भारत के लिए खुशखबरी, चीनी दबाव में वापस भेजे जा रहे हेलीकॉप्टर अब वहीं रहेंगे तैनात

मालदीव में कुछ दिनों पहले ही बनी नई सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि अब वो मालदीव में भारत द्वारा तैनात किये गए उन हेलिकॉप्टर्स को वापस भारत नहीं भेजेंगे जिन्हे पहले चीन द्वारा बनाये गए दबाव की वजह से वापस भेजा जाना था. मालदीव सरकार की इस घोषणा से एक तरफ जहाँ भारत सरकार को काफी राहत मिली है तो वही भारत के पड़ोसी देश चीन के लिए मालदीव का यह फैसला एक बड़े झटके से कम नहीं है. 

अमृतसर ग्रेनेड हमला : निरंकारी भवन पर हुए हमले में मुख्‍य उपदेशक की मौत

अमृतसर. देश में पिछले कुछ महीनों से बम ब्लास्ट और मॉस फायरिंग के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे है. आमतौर पर ऐसे मामले अक्सर जम्मू और कश्मीर में ही होते थे लेकिन अब यह घटनाएं देश के दूसरे हिस्सों में भी होने लगी है. ऐसी ही एक घटना कल पंजाब राज्य में अमृतसर में भी घटित हुई थी. इस घटना में अब निरंकारी भवन के मुख्‍य उपदेशक की मौत हो गई है.

पाकिस्तान पर फिर भड़के ट्रम्प, बताया इस वजह से रोकी अरबों की सहायता रोकी

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की सपथ ली है तब से ही वे दुनिया के कई देशों के प्रति सख्त रवैया अपनाये हुए है. उन्होंने कई देशों पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाने के साथ-साथ कुछ देशों को मिलने वाली मदद राशि पर भी रोक लगा दी है. अमेरिका के क्रोध से जूझ रहे इन देशों में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. 

छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, एक जवान शहीद

रायपुर: देश में चुनावी समर के दौरान छत्तीसगढ़ में लगातार ही नक्सल हमले हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक पुलिस जवान शहीद हो गया है और साथ ही दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेजी और एलारमड़गु गांव के बीच रविवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। 

ख़बरें और भी 

'दशहरा' के बाद 'बाईपास रोड्स' पर निकले नील नितिन

छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, एक जवान शहीद

बहन जाह्नवी के सामने सेक्स से जुड़ा सवाल पूछते ही शर्म से लाल हुए अर्जुन

मालदीव की भारत के लिए खुशखबरी, चीनी दबाव में वापस भेजे जा रहे हेलीकॉप्टर अब वहीं रहेंगे तैनात

अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस: इस दिन पुरूष मना सकते हैं अपनी सफलता को

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -