सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

सिंगापुर से बोले पीएम मोदी- 12 महीनों में 100 फीसदी बढ़ा है डिजिटल पेमेंट

सिंगापुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी विदेश यात्रा के तहत सिंगापुर गए हुए है. उनकी इस यात्रा का मुख्य मकसद सिंगापुर में होने वाले 13वें पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलन में भाग लेना है. यह सम्मलेन आज सुबह शुरू भी हो चुका है और इस सम्मलेन समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को सम्बोधित करना भी शुरू कर दिया है. अपने इस सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने देश की तरक्की के साथ-साथ कई अन्य पहलुओं पर भी बात की है. 

अद्भुत: 3 साल की उम्र में सुनाता था स्वरचित कविता, 11 की उम्र में लिख डाली 60 किताबें

अद्भुत: 3 साल की उम्र में सुनाता था स्वरचित कविता, 11 की उम्र में लिख डाली 60 किताबें

लखनऊ: किताबों से दोस्ती का सबक सीखने की उम्र में 11 वर्षीय मृगेंद्र ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे जानकर हर कोई दंग हो गया है. मृगेंद्र अब तक 60 किताबें लिख चुके हैं, ये सभी किताबें प्रकाशित भी हो गई हैं. कलम के इस बाल सिपाही ने हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं पर अपनी समृद्ध लेखनी से साहित्य लिखा है. चार अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ही उन्हें सैकड़ों सम्मान भी मिल चुके हैं, मौजूदा समय में वे चार विदेशी विभूतियों की आत्मकथा लिखने में व्यस्त हैं.

असम में राजनितिक पारी की शुरुआत करेगी तृणमूल, पंचायत चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार

असम में राजनितिक पारी की शुरुआत करेगी तृणमूल, पंचायत चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार
 
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब असम में भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, यह जानकारी पार्टी के हवाले से दी गई है, बताया गया है कि दिसम्बर महीने में असम में होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है. इससे एक दिन पहले ही राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम असम स्थित तृणमूल मुख्यालय में पहुंचे थे जहां तिनसुकिया उग्रवादी हमले में मारे गए बांग्ला भाषियों को श्रद्धांजलि दी गई थी.

इलाहबाद और फैज़ाबाद के बाद अब अंडमान और निकोबार का भी बदल सकता है नाम

इलाहबाद और फैज़ाबाद के बाद अब अंडमान और निकोबार का भी बदल सकता है नाम

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है मानों देश में शहरों के नाम बदलने का चलन ही चलने लगा है. सबसे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस राज्य के एक बड़े शहर इलाहबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने की घोषणा की थी. इसके बाद फैज़ाबाद का नाम बदल कर अयोध्या किया गया और इसके बाद तो देश के कई अन्य शहरों के भी नामों में परिवर्तन किये जाने की मांगे उठने लगी है. अब इस सूची में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नाम भी शामिल हो गया है. 

मुंबई : बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो व्यक्तियों की मौत

मुंबई : बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो व्यक्तियों की मौत

मुंबई.  देश में पिछले कुछ दिनों में भीषण आग लगने की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ते जा रही है. कुछ दिनों पहले ही नोएडा की एक मेडिकल फैक्ट्री में एक भीषण आग लगी थी और इससे पहले कोलकाता के बागरी बाजार में भी एक भयंकर आग लगी थी. इसी कड़ी में आज ऐसी ही एक दुर्घटना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी घटित हुई है. 

ख़बरें और भी 

महिला विश्व चैंपियनशिप: दिल्ली प्रदुषण के कारण इनडोर अभ्यास करने को मजबूर मुक्केबाज़

सबरीमाला विवाद: सुप्रीम कोर्ट के तुरंत सुनवाई से मना करने पर सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

children's day 2018 : देश भर की हस्तियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को इस तरह दी श्रंद्धांजलि

अद्भुत: 3 साल की उम्र में सुनाता था स्वरचित कविता, 11 की उम्र में लिख डाली 60 किताबें

महिला विश्व चैंपियनशिप: दिल्ली प्रदुषण के कारण इनडोर अभ्यास करने को मजबूर मुक्केबाज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -