सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

छत्तीसगढ़ चुनाव: स्ट्रांग रूम में लैपटॉप लेकर घुसने वाले युवकों ने किया बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ चुनाव: स्ट्रांग रूम में लैपटॉप लेकर घुसने वाले युवकों ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा हो गए हैं,  जिसके बाद जगदलपुर में स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में लैपटॉप लेकर घुसने के मामला सामने आया था, जिसमे पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था. इन तीनों से काफी देर तक पूछताछ भी की गई थी. वहीं, पुलिस अधिकारियों द्वारा तीनों संदिग्धों से पूछतरछ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एएसपी संजय महादेवा को एक युवक पर कुर्सी फेंकते देखा जा सकता है, पूछताछ के दौरान इन युवकों को पीटा भी गया है. ये तीनों युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बताए जा रहे हैं.

बुलन्दशहर मामला: अगर जीतू के खिलाफ सबूत तो उसे पुलिस को सौंप देंगे- बिपिन रावत

बुलन्दशहर मामला: अगर जीतू के खिलाफ सबूत तो उसे पुलिस को सौंप देंगे-  बिपिन रावत

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कबूला कर लिया है कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ था, लेकिन भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि सभी को पता है कि मुंबई आतंकी हमला किसके द्वारा किया गया था.  साथ ही उन्‍होंने बुलंदशहर हिंसा मामले में भी जितेंद्र मलिक के मुद्दे पर यूपी पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही.

कांग्रेस ने जितने गैस कनेक्शन 60 साल में दिए, उससे कहीं ज्यादा हमने चार साल में दिए- धर्मेंद्र प्रधान

कांग्रेस ने जितने गैस कनेक्शन 60 साल में दिए, उससे कहीं ज्यादा हमने चार साल में दिए- धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली:  पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक समारोह ‘ऊर्जा सुरक्षा का संघर्ष’ विषय पर अपने  विचार रखे.  साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद लोगों के सवालों का जवाब भी दिए , इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 60 साल में 13 करोड़ लोगों तक गैस कनेक्शन पहुंचा था,  वहीं मौजूद मोदी सरकार ने महज पिछले साढ़े चार साल में करीब 13 करोड़ लोगों तक गैस कनेक्शन पहुंचा दिया है. 

सर डॉन ब्रेडमैन को भी पछाड़कर आगे निकले कोहली, अपने नाम किया ये 'विराट' रिकॉर्ड

सर डॉन ब्रेडमैन को भी पछाड़कर आगे निकले कोहली, अपने नाम किया ये 'विराट' रिकॉर्ड

सिडनी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुक़ाबले के तीसरे दिन इतिहास रच दिया,  कोहली ने इस टेस्ट मैच में सर डॉन ब्रैडमेन के एक बेहद खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया में अपने एक हज़ार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.  इस उपलब्धि को हासिल करते ही वे ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ों ने शीर्ष पर आ गए हैं.

जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट क्यों नहीं देते मोदी : अखिलेश यादव

जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट क्यों नहीं देते मोदी : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की तरफ से एक बयान आया है. जिसमे उन्होंने कहा बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से गरीब, किसान और नौजवान सभी परेशान हैं और बीजेपी के लोग अब हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उछालकर अपनी नाकामियों से ध्यान भटका रहे हैं. यह बात यादव ने फ़िरोज़ाबाद में कारगिल शहीद बृजलाल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही वही अखिलेश ने कहा देश की फौज पर देशवासियों को गर्व है. भारत माता की रक्षा के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी शहादत दी हैं लेकिन बीजेपी सरकार ने सेना को सम्मान देने के बजाय अपनी राजनीति से उन्हें अपमानित करने का काम किया है.

ख़बरें और भी 

 

इंडियन रेलवे की बड़ी कामयाबी, इस एक तकनीक को बदल कर की करोड़ों की बचत

टीवी चैनल सीएनएन को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, आनन-फानन में पूरा कार्यालय हुआ खाली

काफी डरावना है स्पेन का यह हॉन्टेड हाउस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -