गूगल की महाछूट, अपने Google Pixel 2 XL पर 4500 की छूट और 16,000 रू का एक्सचेंज आॅफर
गूगल की महाछूट, अपने Google Pixel 2 XL पर 4500 की छूट और 16,000 रू का एक्सचेंज आॅफर
Share:

ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Google कि Pixel 2 XL स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है. बता दें कि इस स्मार्टफोन पर 9 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. 9 प्रतिशत यानी 4,500 रूपये तक की छूट. इतना ही नहीं यह फोन ईएमआई पर भी उपलब्ध है. छोट कि साथ इस फोन पर 16,000 रूपये तक का एक्सचेंज आॅफर भी आपको मिलेगा. बैंक आॅफर के तहत अगर इस फोन को आप एक्सिस बैक के बज़ कार्ड से खरीदते हो तो आप को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. 

Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का हैं. वहीं फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा हैं. जो आप को फोटोग्राफी में खास अनुभव देगा. जबकि इस फोन की स्क्रीन 6.0 इंच की हैं. जहां इसका रिज़ाॅल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का हैं. 

मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 4 जीबी रैम दी गयी हैं तथा इंटरनल मैमोरी 64 जीबी हैं. वहीं फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 3520 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं. कनेक्टिविटी फीचर पर ध्यान दें तो इसमें आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, 4 जी, 3 जी, 2 जी, यूएसबी, 3.5 एमएम का आॅडियो जैक, 4 जी एलईटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं इस फोन का ब्लूटूथ वर्ज़न 4.2 हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा. इस फोन की असल कीमत 45,499 रूपये हैं. अतः छूट कि बाद यह फ़ोन आपको   40,999 रूपये में पडेगा.

यह भी पढ़ें...

सैमसंग का डबल धमाल, गैलेक्सी A6s और गैलेक्सी A9s ने दी दस्तक

करवा चौथ 2018 : कभी नही भूल पाएंगे यह करवा चौथ, स्मार्टफोन से अभी कर लें यह काम

भारतीयों के लिए बड़ी खबर, Nokia का यह दमदार फ़ोन नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध

दवाई नही पूरा रामबाण इलाज, Google Account को ऐसे रखें Secure

कौन है यह सुंदरी, जिसने iphone यूज किया तो...सैमसंग ने ठोंक दिया केस...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -