इस महान महिला को समर्पित है आज का रंग-बिरंगा गूगल डूडल
इस महान महिला को समर्पित है आज का रंग-बिरंगा गूगल डूडल
Share:

गूगल डूडल बदलने में काफी माहिर हैं और जब भी कोई ख़ास का जन्मदिन होता है या फिर उसे याद किया जाता है तो गूगल झट से अपना डूडल बदल देता है. ऐसे में आज भी गूगल ने अपना डूडल बदला है लेकिन क्यों वो हम आपको बताते हैं. जी दरअसल में आज अपना डूडल गूगल ने अमेरिका की एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट डॉक्टर Virginia Apgar को समर्पित किया है जिनका आज 109वां जन्मदिन है. आज Virginia Apgar का जन्मदिन मनाने के लिए गूगल ने अपने डूडल को ही बदल डाला. आप सभी को बता दें कि Virginia Apgar को उनके द्वारा बनाए गये 'ऐपगार स्कोर' (Apgar Score) के लिए पहचाना जाता है. इसके द्वारा नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया जाता है. गूगल ने अपने डूडल में एनिमेशन का प्रयोग किया है इसमें डॉक्टर वर्जीनिया को एक लेटर पैड और पेन पकड़े हुए दिखाया जा रहा है.

डूडल में वह एक जन्मे बच्चे की जानकारी को अपने पेड में नोट कर रही हैं.आज का डूडल काफी रंग बिरंगा है और दिल को एक अलग सी भावना देने वाला है. आप सभी को बता दें कि Virginia Apgar का जन्म 7 जून 1909 को हुआ था और उन्होंने कई उपलब्धि अपने नाम की थी. कई समय तक अपने कामों से सभी के दिलों में राज करने वाली Virginia Apgar 1974 में दुनिया को अलविदा कह गई. आप सभी को बता दें कि Virginia ने 'Is My Baby All Right?' नाम की एक किताब लिखने में भी अपना योगदान दिया था.

ये 5 प्लेन हादसे कंपा देंगे आपकी रूह...

कॉफ़ी गिरने पर इस देश के पीएम ने लगाया पोंछा, वीडियो हुआ वायरल

दशहत और मौत की दास्तां बयां करते हैं ये जूते

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -