अदरक का तेल दूर करता है पैरो में आयी सूजन को
अदरक का तेल दूर करता है पैरो में आयी सूजन को
Share:

पैरो में सूजन आना एक आम समस्या होती है. पर सूजन हो जाने पर बहुत सारी तकलीफो का सामना करना पड़ता है शरीर में होने पौषक तत्वों की कमी की वजह से या फिर लगातार खड़े रहने से शरीर में सूजन की समस्या हो जाती है.

आइये जानते है पैरो की सूजन को दूर करने के उपाय-

1-पैरों की सूजन को दूर करने के लिए दो टबों में गर्म और ठंडा पानी भर कर रख ले. पैरों की सिकाई करने के लिए पहले गर्म पानी के टब पर पैर को 4 से 5 मिनट तक रखें, और इसके तुंरत ही बाद ठंडे पानी में पैरों को डाल दें इस प्रक्रिया को कई बार करते हुए दोहराए. इसका रोजाना प्रयोग करें. इससे आपके पैरों की सूजन को जल्द ही राहत मिलेगा.

2-रोज़ाना जैतून या सरसों के तेल की मालिश से पैरो की सूजन को दूर किया जा सकता है. मालिश करने से शरीर मे खून का सर्कुलेशन काफी तीव्र गति से काम करने लगता है मांसपेशिया सुचारू रूप से काम करने लगती है. जिससे पैरो में आयी सूजन ठीक हो जाती है.

3-अदरक के इस्तेमाल से भी सूजन को दूर किया जा सकता है. अदरक, सूजन आने के मुख्य कारक सोडियम की मात्रा को पतला कर देता है. दिन में दो बार अदरक के तेल से पैरों की मालिश करने से पैरो की सूजन उतर जाती है.

4-सूखी हुई धनिए के बीज सूजन का सबसे अच्छा उपचार होते है. पानी में 2 से 3 चम्मच धनिए के बीज डालकर उबालकर काढ़े की तरह सेवन करने से सूजन की समस्या दूर हो जाती है.

ब्लड शुगर को नियंत्रित रखती है गोभी की डंठल

गले की समस्याओ में फायदेमंद है कच्चे लहसुन और शहद का सेवन

क्या करे जब नाखुनो पर हो जाये फंगल इन्फेक्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -