फ्लिंट बने HSBC बैंक के नए CEO
फ्लिंट बने HSBC बैंक के नए CEO
Share:

लंदन : लन्दन की एक बैंक HSBC ने अपना नया CEO नियुक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार HSBC बैंक ने अपने नए मुख्य अधिकारी यानी CEO के रूप में जॉन फ्लिंट को चुना है. इससे पहले स्टुअर्ट गुलिवर इस बैंक के CEO थे. आज जानकारी देते हुए बैंक ने कहा कि : 'जॉन अभी तक खुदरा बैंकिंग तथा सम्पत्ति प्रबंधन के कंट्री हेड हैं.' 

21 फ़रवरी से जॉन को अपना नया कार्यभार संभालना है. HSBC के चेयरमैन मार्क टकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉन के पास वो जज्बा है जिससे वह बैंक की बागडोर अच्छे से संभल सकते हैं. नयी पीढ़ी को तैयार करने लिए भी जॉन उपर्युक्त हैं. इसके अलावा जॉन बैंक की विरासत की गहराई से समझ रखते हैं और HSBC के प्रति उनका जो सम्मान है वह तारीफ़ के काबिल है.

जॉन ने इस बैंक में आने से पहले कई ने जगह काम किया है. जॉन इससे पहले हांग कांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, भारत, बहरीन, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की बैंकों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 21 फ़रवरी को स्टुअर्ट गुलिवर अपने पद से रिटायर हो रहे हैं और उनकी जगह जॉन अब इस बैंक के नए CEO होंगे.

आंध्र बैंक मे निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

सहयोगी बैंकों के चेकों पर एसबीआई की राहत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -