डू प्लेसी ने सेंचुरियन टेस्ट को बताया सबसे मुश्किल
डू प्लेसी ने सेंचुरियन टेस्ट को बताया सबसे मुश्किल
Share:

भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में 135 रनों से मात देने के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने वाली दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. डू प्लेसी का मानना है कि भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनके करीयर का सबसे मुश्किल मुकाबला था. गौरतलब है कि इस मैच में अफ्रीका ने भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था. आसान से दिखने वाले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम महज 151 रन पर ढेर हो गई.

इस मैच के अफ़्रीकी कप्तान प्लेसी ने कहा कि, 'हमें पहली पारी में 400 के स्कोर के पार जाने की जरूरत थी. बीते पांच दिन काफी मुश्किल रहे. अब तक के सबसे कड़े मुकाबलों में से एक. अधिकांश समय हम हावी रहे.' दाए हाथ के इस बल्लेबाज ने आगे कहा कि, 'पहले दिन के बाद, हम निराश थे. दिन के आखिरी 45 मिनटों में हमने टीम इंडिया को वापसी का मौका दिया और फिर हमने चर्चा की थी कि अब इस गलती को अगले चार दिनों तक नहीं दोहराएंगे.'

उन्होंने कहा, 'पहली पारी में हमने थोड़ा कम स्कोर बनाया. हमे 400 के पार जाने की जरूरत थी, खासकर उस स्थिति में जिसमें हम थे. लेकिन, मेरे लिए दूसरी पारी काफी अहम थी. हम लगातार रन बनाने की कोशिश कर रहे थे और जानते थे कि 250 के ऊपर का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण होगा.'

 

ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे से हारा श्रीलंका

शतरंज टूर्नामेंट अर्कादी नाइडिश के नाम

हॉकी टीम से मिले अंडर -19 के रणबांकुरे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -