एक ऐसा आइलैंड जो बना है सीपियों से
एक ऐसा आइलैंड जो बना है सीपियों से
Share:

आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीपियों से बना हैं. जी हाँ आज हम जिस आइलैंड के बारे में बात करने जा रहे हैं वो पूरा का पूरा सीपियों से बना हुआ हैं और यह देखने में बहुत ही आकर्षक और शानदार लगता हैं. इस आइलैंड का नाम फडिऊथ आइलैंड है जो बहुत ही खूबसूरत हैं. यह आइलैंड पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल कोस्ट देश में है ओर यह करीब 7,465 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. लोग यहाँ पर हर साल तस्वीरें क्लिक करवाने, घूमने आते हैं. इस देश में कई द्वीप हैं यहाँ पर सीपियां देखने में बहुत ही आकर्षक लड़ती हैं. आप सभी को बता दें कि ये जो सीपियां हैं ये एक समुद्री जीव का खोल होती है जो उनके मरने के बाद समुद्र के किनारे मिल जाती है. इनकी तादाद बहुत अधिक होती है. इस आइलैंड को लोग (Shell island) के नाम से जानते हैं और यहाँ आते हैं.

इस आइलैंड पर सीपियों की संख्या अब करोड़ो में है. अगर आप यहां आते है और देखते हैं तो जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां तक आपको केवल सीपियां ही सीपियां नजर आएंगी. यहां पर रास्ते भी सीपियों से बने है, मकान की दीवारों पर भी सीपियां लगी हुई है और कब्र पर भी सीपियां ही लगाई गई हैं. ये सीपियां यहाँ की खूबसूरती का राज है जो कई समय से चला आ रहा हैं. वैसे तो इस देश में सैकड़ों द्वीप हैं लेकिन फडिऊथ द्वीप पर आपको केवल सीपियां ही सीपियां मिलेंगी जो बहुत ही खूबसूरत दृश्य को दर्शाती हैं.

बदले की आग में दुश्मन के सूप में कर दी सुसु

जब कार उड़कर घर में जा घुसी

गर्ल फ्रेंड से छुटकारा चाहिए तो मिलिए ब्रेकअप एजेंसियों से

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -