घर पर आसानी से बनाएं हरे कद्दू का पेठा
घर पर आसानी से बनाएं हरे कद्दू का पेठा
Share:

सामग्री :-
2 kg पेठा फल (हरा कद्दू)
1 kg  शक्कर 
1 बड़ा कटोरा दूध
एक चम्मच केवड़ा एसेंस
एक छोटा चम्मच चूना


विधि :-
-हरा कद्दू या पेठा फल को छीलकर बीज और गुदा निकालकर अलग करलें,फिर इसे चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- अब पेठे के टुकड़ो में कांटे वाले चम्मच से छेद कर दें ताकि चाशनी इसके अंदर तक जा सके.
- एक बर्तन में 3 लीटर पानी में चूने को घोल लें. फिर इसमें पेठे के टुकड़े डालकर ढककर रख दें.
- कुछ समय बाद पेठे के टुकड़ों को पानी के द्वारा 3 से 4 बार धोकर साफ कर लें.
- अब चीनी और पानी एक कड़ाही में डालकर गरम होने के लिए रखें.
- इसमें थोड़ा दूध मिलाएं और पानी में उबाल आने के बाद आंच कम कर दें.
- अब थोड़ा पानी और मिलाकर फिर से उबालकर एक तार की चाशनी बना लें.
- इसके बाद पेठे के टुकड़ों को पानी में धीमी आंच पर हल्के नरम होने तक पकाएं साथ ही बीच-बीच में चम्मच से       चलाते रहें ताकि पेठे जले नहीं.
- चाशनी में  केवड़ा एसेंस की 4 से 5 बूंद डाल कर मिला लें.
- पके हुए पेठे को चाशनी में डालकर पूरी रात रख दें.
- पेठा मिठाई बनकर तैयार है.

 

अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है हरे धनिये का जूस

 

जब यहाँ बनाए गए थे हरे रंग के रसगुल्ले

बनाएं कच्चे आम का चटपटा सॉस

घर में बनाइये स्वादिष्ट चिकन जलफ्रेजी

बनाएं स्वादिष्ट और स्वास्थ्य रक्षक आंवला जैम

घर में आसानी से बनाएं टेस्टी दही वड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -