धोनी का फैसला चयनकर्ता करेंगे- कपिल देव
धोनी का फैसला चयनकर्ता करेंगे- कपिल देव
Share:

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में धोनी की धीमी बल्लेबाजी से नाराज फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी पर कई सवाल खड़े कर दिए थे और उन्हें सन्यास लेने के लिए भी कहा था. धोनी का समर्थन करते हुए कपिल देव ने कहा कि धोनी के भविष्य का फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए. अभी धोनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है.

उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि ''ऐसा कोई भी नहीं है जो अपनी पूरी जिंदगी खेलता ही रहेगा. लेकिन मुझे लगता है कि धोनी बहुत अच्छा खेल रहा है. बाकी सब चयनकर्ताओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए. वे इसमें हमसे बेहतर काम करेंगे. मैं अपनी राय दूं और इससे लोगों के दिमाग में संशय ही पैदा होगा. मैं ऐसा नहीं करना चाहता. इसे चयनकर्ताओं पर ही छोड़ देना चाहिए जो यह काम कर रहे हैं. वे इस पर ज्यादा समय लगायेंगे कि उन्हें कब खेलना चाहिए और कब नहीं खेलना चाहिए.'' 

कपिल देव ने डीएनए परीक्षण के सवाल पर कहा कि  ''मैं नहीं जानता, यह हमारे जमाने में नहीं होता था. बेहतर यही होगा कि अगर आप यह सवाल विराट कोहली से पूछें. इन दिनों विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है.'' 

लम्बे समय के बाद धोनी ने बताया कप्तान बनने का राज

धोनी की कप्तानी में टीम ने हारे थे यह बड़े मैच

वेकेशन्स में अपने डॉगी को ट्रेनिंग दे रहे है धोनी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -