दलित थानाधिकारी ने ब्राह्मणों से हाथ जोड़कर माफी मांगी
दलित थानाधिकारी ने ब्राह्मणों से हाथ जोड़कर माफी मांगी
Share:

जयपुर : परशुराम रैली निकाल रहे सर्व ब्राह्मण सभा की रैली में हथियार लहराने से रोकने पर भीड़ ने दलित एसएचओ पर ब्राह्मणों को अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है. दलित थानाधिकारी को ब्राह्मणों की रैली में हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. मौके पर पहुंचे एसपी ने भीड़ को समझाया कि हम सब हिंदू एक हैं और हमारे देवता एक हैं. बाहर लोग हमारे लड़ने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद एसएचओ ने भी माफी मांग ली. लेकि सूबे के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने तो सारी सीमाएं लांघ दी. उन्होंने कहा एसएचओ तो भगवान परशुराम को हाथ जोड़ रहा था. एसएचओ इस घटना के बाद छुट्टी पर चले गए हैं.

सर्व ब्राह्मण सभा का आरोप है कि थाने के दलित एसएचओ ने ब्राह्मणों को अपशब्द कहे और भगवान परशुराम का अपमान किया है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि रैली में लोग फरसा-तलवार लेकर शामिल हुए थे और एक युवक एयर गन से बार-बार फायर कर रहा था. समझाने पर जब वो नहीं माना तो एसएचओ ने उससे बंदूक छीनकर थाने में रख ली.

उसके बाद लोगों ने थाने का घेराव कर दलित एसएचओ पर जातिगत आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग करने लगे. मामला बिगड़ता देख एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने भीड़ को समझाया कि हम सभी हिंदुओं को एक रहना चाहिए. हम सबकी पूजा पद्धति एक है और बाहर बैठे लोग हमारे आपस में लड़ने का इंतजार कर रहे हैं. एसपी साहब कह रहे हैं कि माफी मांगने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं था, नहीं तो मामला जातिगत झगड़े में बदल जाता.

यूपी: अचानक बेपटरी हुई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

पैसे चुराने के बाद इस वजह से लाखों रुपयों को किया आग के हवाले

एनकाउंटर में इनामी गैंगस्टर ढेर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -