रोजाना भोजन का तरीका भी आपको सफल बनाता है
रोजाना भोजन का तरीका भी आपको सफल बनाता है
Share:

जीवन में सफलता हर इंसान चाहता है, वह यही सोचता है, कि वे जो भी काम करे उसमें उसे सफलता जरूर मिले। लेकिन यह जरूरी तो नहीं कि आप जो भी सोच रहे हों वैसा ही हो। किन्तु यह भी जरूरी नहीं कि आप जो भी करें, उसमें आपको असफलता ही मिले। ज्योतिषशास्त्र आपके ऐसे ही सवाल और काम में आपको सफलता दिलाने का मार्ग दिखाता है इसके द्वारा किये गए उपायों से आप अपने जीवन में सफलता हांसिल कर सकते हैं। आज हम आपसे कुछ इसी सिलसिले पर चर्चा करने वाले हैं यहां पर हम जानेंगे कि किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए किस प्रकार के उपाय करें।

इस प्रकार के भोजन से बलवान होंगे आपके गृह- इंसान के अंदर तीन तरह की ऊर्जा एक समय पर काम करती है। सकारात्मक, नकारात्मक और विरोधात्मक ऊर्जा। घर से बाहर निकलने से पहले कुछ खाने का विशेष महत्व है, जिससे घर की सकारात्मक ऊर्जा कम नहीं हो पाती है। इसीलिए घर से कुछ खाकर निकलना शुभ माना जाता है। घर से निकलते समय अपनी राशि और काम के मुताबिक कुछ खाएं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा कम की जा सकती है। माना जाता है कि आप घर से भूखे निकलते हैं, तो काम में बाधा आती है।

क्या खाना चाहिए क्या नहीं- खाने से पहले भगवान को भोग जरूर लगाएं। इसके बाद ही घर से निकलें। बासी खाना या जूठा नहीं होना चाहिए। मांसाहार की श्रेणी में आने वाली चीजें खाकर घर से ना निकलें। शनिवार को तली हुई चीजें ना खाएं।

1. शादी की बात करने जा रहें हैं, तो पान का पत्ता और इलाइची खाकर निकलें।

2. एग्जाम देने जा रहें हैं, तो दही और शक्कर खाकर निकलें।

3. इंटरव्यू के लिए जा रहें हैं, तो तुलसी और मिश्री खाकर निकलें।

4. मकान, जमीन के काम के लिए गुड़ खाकर निकलना शुभ होता है।

5. हॉस्पिटल जाते समय नारियल और मिश्री खाकर निकलें।

6. लंबी यात्रा पर जाते समय घर से दही खाकर निकलें।

7. अगर कोई ऐसा काम है, जो बन नहीं पा रहा है तो घर से सौंफ-मिश्री खाकर निकलें।

 

शादी में आ रही बाधा, तो अपनी उम्र के अनुसार करें उसका समाधान

कर्क राशि के लोग दोस्ती के लायक हैं अथवा नहीं, आप खुद ही पता करें

लाख कोशिशों के बाद भी है पैसों का अभाव, तो करें अब ये काम

शास्त्र और शस्त्र, दोनों का ज्ञाता एक ब्राह्मण, परशुराम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -