DTE Karnataka Diploma 2017: घोषित हुआ परीक्षा परिणाम
DTE Karnataka Diploma 2017: घोषित हुआ परीक्षा परिणाम
Share:

गत वर्ष कर्नाटक में बोर्ड ऑफ टेक्निकल एग्‍जामिनेशन द्वारा डिप्‍लोमा एग्‍जाम का आयोजन किया गया था. अतः जिसका परिणाम भी अब जारी कर दिया गया हैं. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में  शामिल रहे थे. वे अपना परीक्षा परिणाम BTE की आधिकारिक वेबसाइट www.btenet.in के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं. आपको बता दे कि, BTE द्वारा इस परीक्षा का आयोजन नवंबर/दिसंबर- में किया गया था. DTE, कर्नाटक की वेबसाइट पर पोस्ट की गई अधिसूचना में एग्‍जाम की तिथि और समय घोषित कर दिया गया था. परिणाम घोषित करने की सूचना BTE  ने पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी थी. जारी अधिसूचना में कहा गया था कि, तकनीकी परीक्षा बोर्ड (बीटीई) कर्नाटक नवंबर/दिसंबर 2017 डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम 25 जनवरी 2018 को 3.00 बजे घोषित करेगा.

आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम...

 Step One: सर्वप्रथम आप DTE/BTE डिप्‍लोमा रिजल्‍ट की आधिकारिक वेबसाइट www.btenet.in पर जाकर लॉगइन करें.
 Step two: लॉगइन करने के बाद अब आप रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
 Step three: अब आपसे यह आपसे सम्बंधित जानकारी मांगी जाएगी. 
 Step four: अतः आप पूर्ण जानकारी दर्ज करें.
 Step five: जानकारी सबमिट करने के बाद अब आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा. 
 Step six: आप चाहे तो इस परीक्षा परिणाम का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

जारी हुआ इंजीनियरिंग का नया सिलेबस, किये गए ये बदलाव

NEET 2018: इस बार एक ही भाषा में तैयार होगा पेपर

बिहार बोर्ड में फिर देखने को मिली बड़ी लापरवाही, किया यह कारनामा

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -