मेघालय में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की जद्दोज़हद
मेघालय में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की जद्दोज़हद
Share:

नई दिल्ली : मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों के आ रहे रुझान इस बात के संकेत दे रहे हैं कि यहां कांग्रेस को अपनी सरकार की वापसी के लिए जद्दोज़हद करनी पड़ेगी , क्योंकि रुझान मिले जुले आ रहे हैं.मेघालय में इस बार मुकाबला संगमा बनाम संगमा का बन गया है.

बता दें कि मेघालय के अब तक जो रुझान सामने ऐ हैं उनमें कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है , जबकि बीजेपी 6 सीटों पर आगे है,जबकि एनपीपी 14 सीटों पर आगे चल रही है .ऐसे में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अपनी पार्टी की सरकार बनते देख कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता शिलांग के लिए रवाना हो चुके हैं . ये नेता अपनी सरकार बनाने के लिए भरसक कोशिश करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मेघालय में इस बार मुकाबला संगमा बनाम संगमा का है .बात यह कि मुकुल और कोनार्ड दोनों ही गारो हिल्स इलाके से आते हैं। लेकिन यहां पीए संगमा के निधन के बाद कोनार्ड संगमा का राजनीतिक कद इलाके में काफी बढ़ गया है.इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ है. कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट चुनाव में है.

 

यह भी देखें

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के शुरूआती रुझान

पूर्वोत्तर के नतीजे देश की दिशा तय करेंगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -