बढ़त के साथ बंद हुआ  सेंसेक्स
बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Share:

नई दिल्ली :  मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए . ऐसा यह पहला मौका है जब सितंबर 2014 के बाद लगातार 9वें दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है.बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान बाजार में बीच में उतार का भी दौर आया लेकिन कारोबार एफएमसीजी औऱ रियल्टी के साथ मेटल शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी आई जिससे कारोबार के अंत में सुधार हो गया.

बता दें कि आज मंगलवार  उतार -चढ़ाव भरे कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखाई दी .बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 16780.41 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.13 फीसदी की तेजी रही. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा. आज रुपया 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 65.60 के स्तर पर बंद हुआ.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 34,395 और निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,549 के स्तर पर बंद हुआ.जबकि बीएसई और एनएसई में भी बढ़त देखी गई. बीएसई 90 अंक बढ़कर 34,395 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई 20 अंक चढ़कर 10,549 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

एयर इण्डिया का मालिक भारतीय हो - भागवत

शेयर बाज़ार में शुरुआती बढ़त

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -