केपटाउन टेस्ट : इंडियन पेस बैटरी का पलटवार
केपटाउन टेस्ट : इंडियन पेस बैटरी का पलटवार
Share:

केपटाउन :आख़िरकार बारिश रुकी और केपटाउन में चल रहे इंडिया अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल भी शुरू हुआ. तीसरा दिन पूरी तरह बारिश की भेट चढ़ गया था. अब तक इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके जवाब में भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की 93 रनो की आतिशी पारी के दम पर 209 रनो तक पहुंच पाई थी.

अफ्रीका ने आज अपनी दूसरी पारी में 65 /2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. समाचार लिखे जाने तक भारतीय तेज गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के चलते अफ्रीका का स्कोर 96 /7 हो गया है. सूखे की मार झेल रहे केपटाउन में कल दिन भर बारिश हुई जिसके चलते तीसरे दिन एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी. अमूमन टेस्ट में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं, लेकिन बारिश से धुले तीसरे दिन के कारण इन्हें बढ़ाने की घोषणा की गई है.

चौथे दिन का खेल इस टेस्ट मैच के नतीजे के लिहाज से अहम होगा. मैच में दो दिन का खेल बाकी है और अगर दो दिन का खेल होता है तो इस टेस्ट का नतीजा निकलने की उम्मीद लगाई जा सकती है. इन बाकी के दो दिन 98-98 ओवर फेंके जाएंगे.

साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी

आस्ट्रेलिया का एशेज पर 4-0 से कब्ज़ा

हो गयी भविष्यवाणी, अफ्रीका में भारत ही लहराएगा परचम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -