RAMZAN 2018 - रोज़े के दौरान नहीं हो सकते मिया-बीवी हमबिस्तर
RAMZAN 2018 - रोज़े के दौरान नहीं हो सकते मिया-बीवी हमबिस्तर
Share:

इस समय रमज़ान का पाक महीना चल रहा है. रमज़ान के पाक महीने को दुनिया में सबसे पवित्र महीना माना जाता है. रमज़ान के महीने में मुसलमान रोज़ा रखते हैं और रोज़े के दौरान उन्हें केवल खुदा की इबादत करनी होती हैं वह केवल खुदा को अपना समय दे सकते हैं इसके अलावा किसी को नहीं. खुदा की इबादत के अलावा मुसलमान इस दौरान कुछ नहीं कर सकतज. रमज़ान के महीने में रोज़े के वक्त लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं और उन्ही में एक सवाल ये भी होता है कि क्या रोज़े के दौरान मिया-बीवी हमबिस्तर हो सकते हैं..? इस तरह के सवाल का जवाब यह बताया गया है कि जब रमज़ान का पाक महीना हो और आपने रोज़ा रखा है तो आप हमबिस्तर नहीं हो सकते. जी हाँ, क्योंकि रमजान का पावन पर्व केवल अल्लाह की इबादत के लिए होता है और उस वक्त केवल अल्लाह की इबादत ही करनी चाहिए.

रमजान के पाक महीने में मिया-बीवी हमबिस्तर नहीं हो सकते. ऐसा भी कहा जाता है कि रमजान के दौरान अगर मिया-बीवी को हमबिस्तर होना है अर्थात सेक्स करना है तो वह रोजा खोलने के बाद और रोजा रखने के पहले तक यानी सहर तक ही यह कर सकते है उसके बाद नहीं. रमजान में अगर मिया-बीवी हमबिस्तर होते है तो उन्हें नहाना बहुत जरुरी है वह बिना नहाए रमज़ान के दौरान पवित्र नहीं माने जाएंगे.

RAMZAN 2018 - नॉर्वे में क्यों रखा जाता है ज्यादा समय का रोज़ा

आज पाक माहे रमज़ान का पहला जुम्मा

गरीबों की भूख और जरुरत को महसूस करना है रोज़ा का असल महत्व

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -