कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने कहा, मैंने झूठ बोला माफ कीजिए
कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने कहा, मैंने झूठ बोला माफ कीजिए
Share:

बाल टेम्परिंग का दंश झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित खिलाड़ी और कप्तान स्मिथ और डेविड वार्नर के बाद इस काम के लिये मोहरे का मुख्य किरदार निभाने वाले ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने भी माफ़ी मांगी है. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए क्षमा मांगते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने झूठ बोला, मुझे माफ कीजिए.’ केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कैमरे में सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैद हुए बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि वह खुद से काफी निराश हैं. बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि मुझे माफ कर दीजिए. मैं बहुत निराश हूं और मुझे अपनी गलती का पछतावा है. यह ऐसी चीज है, जिसका मुझे अपनी पूरी जिंदगी पछतावा रहेगा.’

बैनक्रॉफ्ट को जहां 9 महीने के लिए तो वहीं स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को एक एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की योजना बनाने के लिए उनकी कप्तानी भी छीन ली गई. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ क्षमा ही मांग सकता हूं. समाज के लिए योगदान के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा.’ इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने शुरू में सैंडपेपर के इस्तेमाल की बात से इनकार किया था और उन्होंने इस प्रकरण के सामने आने के बाद झूठ बोलने के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने झूठ बोला, मैंने सैंडपेपर के बारे में झूठ बोला, मैं उस स्थिति में घबरा गया था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने ऑस्ट्रेलिया में हर किसी को शर्मसार किया.’ 


बैनक्रॉफ्ट ने कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि मैंने टीम में अपना स्थान मुफ्त में गंवा दिया, लोग जानते हैं कि मैंने अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और मुफ्त में यह मौका गंवा दिया जो निराशजनक है,’ उनसे पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी माफ़ी मांग चुके है. 

बाल टैंपरिंग से इनकी लगी लॉटरी, हुआ बड़ा फायदा

स्मिथ,वार्नर को लेकर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

बॉल टैम्परिंग: अपने कर्मो पर प्रेस के सामने खूब रोये स्टीव स्मिथ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -