CWG2018: पुरूष टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचा भारत
CWG2018: पुरूष टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचा भारत
Share:

गोल्ड कोस्ट: अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल के जिम्मेदारी भरे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को सिंगापुर के खिलाफ 2-2 से बराबरी के बाद निर्णायक मैच में जीत दर्ज करते हुये 3-2 की जीत के साथ 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में जगह पक्की कर ली, स्वर्ण पदक के लिये भारत अब नाइजीरिया से भिड़ेगा. भारत और सिंगापुर के बीच पुरूष टेबल टेनिस टीम का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा जहां जी साथियन के चौथे पुरूष एकल मैच में हार के साथ विपक्षी टीम ने 2-2 से बराबरी कर ली. हालांकि पांचवें और निर्णायक मैच में शरत कमल ने शू जी पांग के खिलाफ अपना एकल मैच 11-5, 12-10,12-10 से जीतकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया.

पहले एकल मैच में हरमीत देसाई को निंग गाओ के हाथों 9-11, 5-11, 8-11 से हार झेलनी पड़ी जिससे भारत 0-1 से पिछड़ गया, लेकिन शरत ने दूसरे एकल मैच में शाओ फेंग इताह पोह की चुनौती को 11-5, 11-5, 11-4 से एकतरफा अंदाज़ में तोड़ते हुये भारत को 1-1 से मुकाबले में बराबरी करा दी. तीसरे युगल मैच में साथियन और हरमीत की जोड़ी ने फिर जी पांग तथा इताह पोह की सिंगापुर की जोड़ी से 8-11 से पहले गेम में हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुये 8-11, 11-7, 11-9, 11-8 से मैच जीतकर स्कोर 2-1 कर भारत को बढ़त दिला दी.

लेकिन चौथे एकल में साथियन को निंग गाओ के हाथों चार गेमों के संघर्ष में 5-11, 12-10, 4-11, 11-13 से शिकस्त झेलनी पड़ गई, जिससे सिंगापुर ने 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया. अंतिम उलट एकल में शरत पर भारत को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी थी जिन्होंने जी पांग को लगातार गेमों में हराया. भारत अब नाइजीरिया से फाइनल में भिड़ेगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से पराजित किया था.

CWG 2018:राष्ट्रमंडल खेलों में बास्केटबॉल स्पर्धा से भारत बाहर

CWG2018: जीतू रॉय ने कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया गोल्ड

CWG2018: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -