अपनी हसीन अदाओं के जरिए अपनी फैन फॉलोविंग बढ़ाने वाली मशहूर मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह अक्सर ही अपनी कातिलाना अदाओं के कारण सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. ब्रूना अपनी कातिलाना तस्वीरें शेयर कर हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं और हर थोड़े दिन में अपने सेक्सी फोटोज शेयर करती ही रहती हैं. हाल ही में ब्रूना ने एक बार फिर अपने हुस्न के जलवे बिखेरकर फैंस को खुश कर दिया है.
इस बार तो ब्रूना ने अपने न्यूड अवतार दिखाया है. इस बार ब्रूना ने अपनी इस कातिलाना लुक से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. ब्रूना ने इस बार कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर की हैं जिनमे उनका कातिलाना अंदाज़ नजर आ रहा हैं. ब्रूना रेड बिकिनी में भी कातिलाना लग रही है.
ब्रूना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- Who says bikinis are only for the beach? Really enjoyed a couple hours sunbathing next to Mont Blanc in the amazing French Alps! .
ब्रूना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज़ शेयर की हैं और सभी फोटोज़ में वो कातिलाना पोज़ देतीं हुई नजर आ रही हैं. ब्रूना ने मल्टी कलर बिकिनी पहनी हैं जिसमें वो बेहद हॉट के साथ-साथ खूबसूरत भी लग रही हैं.