पप्पू यादव पर लगा लोगों को भड़काने का आरोप
पप्पू यादव पर लगा लोगों को भड़काने का आरोप
Share:

पटना : आरजेडी से जन अधिकार पार्टी के प्रमुख व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के विरूद्ध उपद्रव की परिस्थितियां निर्मित करने के ही साथ शांतिभंग करने के उद्देश्य से छात्रों को भड़काने का प्रकरण दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुद्ध काॅलोनी के पुलिस थाने के प्रभारी मनोज मोहन ने कहा कि राजेश रंजन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में वीडियो फुटेज का अवलोकन किया गया है। दरअसल पप्पू यादव एक लड़की को उकसाते हुए नज़र आ रहा है।

सांसद पप्पू यादव ने इस लड़की से यह कहा कि उसे यह कहना होगा कि यदि उसकी और अन्य विद्यार्थियों की मांग नहीं मानी गई तो वे अन्य विद्यार्थियों के ही साथ आत्मदाह कर लेगी। जिसके बाद पप्पू यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

पटना के काॅलेज आॅफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट के विद्यार्थियों ने संस्था प्राचार्य को हटाने की मांग की थी। विद्यार्थियों द्वारा कुछ और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस तरह से विद्यार्थियों को उकसाने को लेकर उन पर आईपीसी की धारा 153 धारा 504 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -