छोटे शिशु के नाखून काटने से पहले ये जानना जरुरी है
छोटे शिशु के नाखून काटने से पहले ये जानना जरुरी है
Share:

अक्सर मां छोटे शिशु के नाखून को काटने से डरती हैं कही शिशु की उंगली न कट जाएं या नाखून ज्यादा न कट जाएं, लेकिन मां शिशु के नाखूनों को ऐसे नहीं छोड़ सकती नहीं तो वे अपने शरीर में खरोंचे लगा लेंगे. शिशु के नाखुनो को 10 दिनों के अंतराल में काट लेना चाहिए, इसलिए हम कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है जिस से आप बिना चोट पहुंचाए शिशु के नाखुनो को काट सकती है.   

कुछ बाते जिसे ध्यान में रखना है जरुरी 

1. बच्चों के नाखूनों को काटने के लिए नेल क्लिपर या नाखून काटने वाली कैंची का ही प्रयोग करें. नार्मल नेल कटर से उनकी उंगलियाँ बिल्कुल नहीं काटना चाहिए, क्योंकि इससे उनको चोट लग सकती है. 

2. जब शिशु सो जाएं तभी उनके नाखूनों को काटना चाहिए, ताकि आप आराम से उनके नाखूनों को बिना चोट पहुंचाए  काट सके. जागते हुए काटेंगे तो उन्हें चोट लग सकती है क्योंकि शिशु कभी भी शांत नहीं बैठते है. 

3. उनके नाखूनों को दांत से कभी नही काटना चाहिए. इससे उनकी उंगली कट सकती हैं या आपके दांतों के दवाब से उसका नाखून भी निकल सकता है. 

ये है नाखून काटने का सही तरीका

1. जब भी आप शिशु के नाखूनों को काटे तो उनके हथेली को अपने हाथ में रखे उन्हें ठीक से पकड़ें फिर काटे. 

2. अगर आप नेल क्लिपर से नाखूनों को काट रहे है तो सबसे पहले सीधा नेल क्लिपर को नाख़ून में एडजस्ट करें, फिर बीच से काटेते हुए किनारों को काटें. 

3. कैंची से काटते समय ब्लेड को एक तरफ से दूसरी तरफ की दिशा में आराम से काटें. 

4.नाखूनों को काटने से पहले नाख़ून को अच्छी तरह गीला कर लें ताकि नाख़ून मुलायम हो जाएं और आसानी से कट जाएं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -