इस वजह से घर के मंदिर में रखा जाता है शंख
इस वजह से घर के मंदिर में रखा जाता है शंख
Share:

आप सभी इस बात को जानते होंगे कि सनातन धर्म की मान्‍यता के अनुसार घर के मंदिर में शंख रखना बहुत ही शुभ होता है और इसके पीछे वजह यह है कि माता लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु अपने हाथ में शंख धारण किए रहते हैं, इसलिए लोगों के द्वारा यह माना जाता है जिस घर में शंख होता है वहां भगवान विष्‍णु का वास होता है. इसी के साथ जिस घर में भगवान विष्‍णु होंगे वहां माता-लक्ष्‍मी को स्‍वत: ही आने को मजबूर हो जाती है. कहते हैं कि पूजा-कथा आदि में भी शंख बजाने की परंपरा है और केवल धार्मिक पहलू ही नहीं शंख को बजाना सेहत की दृष्टि से भी बहुत अच्छा माना जाता है तो आइए जानते हैं शंख बजाने के कुछ फायदे.

वातावरण की शुद्धि - कहते हैं कि पूजा में रोजाना शंखनाद करने से शरीर और आसपास के वातावरण की शुद्धि होती है इसी के साथ ऐसा मानते हैं कि वातावरण शुद्ध होने से मनुष्‍य के शरीर का विकास भी सुदृढ रूप से होता है.


सकारात्‍मक विचार - कहा जाता है कि शंख की आवाज जहां तक जाती है वहां तक सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है और मन में भी सकारात्‍मक विचार आते हैं जिससे सब मंगल होता है.


दरिद्रता रहती है दूर - कहा जाता है कि लक्ष्‍मीजी को शंख अतिप्रिय होने के कारण जिस घर में शंख रखा जाता है वहां पर लक्ष्‍मीजी भी रुकती हैं और धन धान्य होता है साथ ही उस घर के लोगों को कभी भी पैसे की तंगी नहीं होती।


शंख की आवाज से ये चमत्‍कार - कहते हैं कि शंख की आवाज से पैदा होने वाले कंपन्‍न सांस के रोग में बहुत लाभकारी माने जाते हैं इसी के साथ जो व्‍यक्ति शंख बजाता है उसके फेफड़ों का व्‍यायाम होता है और उसके स्‍वास्‍थ्‍य पर भी अच्‍छा प्रभाव पड़ता है वह स्वस्थ्य रहता है.


शंख से जल छिड़कने के फायदे - कहा जाता है कि शंख में जल भरकर घर में छिड़कने से वातावरण शुद्ध होता है और सारी नेगेटिव एनर्जी चली जाती है और दोबारा नहीं आती.

इस आरती से करें आज लक्ष्मी माता को खुश

क्या थे गंधारी के 100 पुत्रों के नाम, क्या आप जानते हैं..?

कितने हैं शनि के प्रकोप और क्या पड़ता है प्रकोप का असर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -