बजाज ऑटो ने किया इस बाइक की बिक्री बंद करने का एलान
बजाज ऑटो ने किया इस बाइक की बिक्री बंद करने का एलान
Share:

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने डोमिनर नॉन-ABS वेरिएंट की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है.अब तक डोमिनर की खरीदारी में ABS वेरिएंट की 80 फीसद हिस्सेदारी रही है, वहीं, नॉन ABS वेरिएंट को सिर्फ 20 फीसद लोग ही खरीद रहे हैं. इसी वजह से बजाज डोमिनर के नॉन-ABS वेरिएंट को बंद करने का निर्णय लिया है. बाइक लवर्स को पता है कि डोमिनर बजाज की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है जिसे कंपनी ने दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था.
कंपनी ने इसमें केटीएम 390 ड्यूक वाला 373 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 34.5bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक से जुड़ी अन्य खास बातें -
बजाज ऑटो ने डोमिनर को पावर क्रूजर सेगमेंट में पोजिशन किया है
डोमिन के ट्विन चैनल ABS वर्जन की कीमत 1.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है
भारती बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से है
बजाज ने हर महीने डोमिनर की 10,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य रखा है
 घरेलू बाजार में डोमिनर की औसतन बिक्री 1500 बाइक्स हो रही है
बजाज डोमिनर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से है
क्लासिक 350 रैडिच वेरिएंट की कीमत 1,35,378 रुपये (एक्स शोरूम) है
 इस बाइक में 346cc UCE इंजन दिया गया है, जो थंडरबर्ड 350, बुलेट इलेक्ट्रा और बुलेट 350 में मौजूद है
यह इंजन 5,250rpm पर 19.8bhp की पावर और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क देता है
बाइक में रॉयल एनफील्ड ने रीडिच रेड, रीडिच ग्रीन और रीडिच ब्लू कलर दिया है

 

गुडइयर ने बनाया ऑक्सीजन देने वाला टायर

किया मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार अब भारत में

तैयार हो जाइये इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड के लिए

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -