टी20 महिला वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया ने हराया न्यूजीलैंड को, बनाई सेमीफाइनल में जगह
टी20 महिला वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया ने हराया न्यूजीलैंड को, बनाई सेमीफाइनल में जगह
Share:

गयाना: क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप को ही माना जाता है और इसके लिए सभी देशों की टीमें कड़ा संघर्ष करती हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि वर्तमान में ​महिला ​क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। जिसमें भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया। है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलियाई टीम भी अपने शानदार फॉर्म में चल रही है। यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ग्रुप-बी में तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

महिला फुटबॉल: भारतीय टीम ओलंपिक क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंची

यहां बता दें कि इसी ग्रुप में शामिल न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं आॅस्ट्रेलिया टीम की ओर से एलीसा हैली 53 के अर्धशतक के बाद मेगन शट 12/3 की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां जारी आइसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में न्यूजीलैंड को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां मंगलवार देर रात टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन का मबजूत स्कोर बनाया और फिर न्यूजीलैंड की टीम को 17.3 ओवर में 120 रन पर ढेर कर दिया। 

महिला विश्व चैंपियनशिप: दिल्ली प्रदुषण के कारण इनडोर अभ्यास करने को मजबूर मुक्केबाज़

गौरतलब है कि महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का भी अब तक का सफर शानदार रहा है। वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सुजी बेट्स ने सर्वाधिक 42, केटी मार्टिन ने 24 और लेघ कास्पेरेक ने 12 रन बनाए। लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड की टीम मैच नहीं जीत सकी। 


खबरें और भी 

आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करके इस खिलाड़ी ने बनाई थी टीम में जगह

रॉयल किंग यूएसए ने जीता कबड्डी कप, इनाम में मिले 1.25 लाख रुपये

एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब जापान में जलवा बिखेरेंगी ज्योति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -