ऑस्ट्रेलिया में अर्जुन तेंदुलकर का कमाल
ऑस्ट्रेलिया में अर्जुन तेंदुलकर का कमाल
Share:

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की राह पर चल दिए है. अर्जुन बल्ले से तो रन बरसा ही रहे है साथ ही बॉल से भी कमाल कर रहे है. पिछले दिनों कूच बिहार ट्रॉफी में पांच विकेट चटका के सुर्खिया बटोरने वाले अर्जुन, अब ऑस्ट्रेलिया में अपने बेजोड़ प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे है. ऑस्ट्रलिया में चल रहे स्प्रिट ऑफ ग्लोबल चैलैंज में हिस्सा लेते हुए बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स क्लब और हॉग कांग की टीम के बीच खेले गए इस टी-20 मुकाबले में 27 गेंदों पर 48 रन बनाए जबकि गेंदबाजी के दौरान विरोधी टीम के चार विकेट भी चटकाए.

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान अर्जुन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फ़ास्ट बॉलिंग का क्रेज है. इस दौरान उनसे उनके रोल मॉडल्स के बारे में पुछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए अर्जुन ने मिचेल स्टार्क और बेन स्टोक्स का नाम लिया. इस इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने कहा, 'मैं किसी प्रकार का दबाव नहीं लेता. बात जब गेंदबाजी की आती है तो हर गेंद में अपना सब कुछ झोंक देता हूं. वहीं, जब बल्लेबाजी करता हूं तो इस बात पर ध्यान देता हूं किस बॉल पर शॉट खेलने हैं और किस पर संभल कर रहना है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बचपन से ही तेज गेंदबाजी को पसंद करता रहा हूं. मुझे लगा कि भारत में तेज गेंदबाज ज्यादा नहीं है. बड़े होने के साथ-साथ मैं मजबूत भी हो रहा हूं. मैं भारत के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाना चाहता हूं.'

 

क्रिकेट जगत की बड़ी ख़बरों का लेखा जोखा

बेस प्राइस पर जारी है चर्चा, किस खिलाड़ी पर कितना होगा खर्चा

IPL में खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर भज्जी का बयान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -