बेहतरीन फीचर के साथ iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च, जानिए क्या है खास
बेहतरीन फीचर के साथ iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च, जानिए क्या है खास
Share:

आखिरकार गेजेट्स प्रेमियो का इंतजार ख़त्म हो गया और दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने बुधवार की रात को अपने मेगा इवेंट में दो नए आईफोन- iPhone7, iPhone7 Plus और Apple Watch 2 लॉन्च किए. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ साथ अपनी आने वाली गेजेट्स की भी जानकारी दी. सैन फ्रैंसिस्को में हुए इस इवेंट में एप्पल कंपनी की और से कहा गया कि इन स्मार्टफोन में अब तक का सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर लगाया गया है.

साथ ही इसमें उपयोग किये गए कैमरे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें उपयोग किया गया कैमरा अब तक किसी भी स्मार्टफोन में यूज किये गए कैमरों से बेहतरीन है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने अपने पिछले लॉन्चिंग इवेंट से इस इवेंट को अलग बनाया. उन्होंने इस इवेंट में अपने साथ साथ अपने स्मार्ट फोन से जुड़े लोगो को भी मंच पर अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी देने का मौका दिया.

फीचर्स iPhone7 -

* A10 Fusion प्रोसेसर

* 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट f/1.8 अपर्चर का कैमरा , 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

* क्वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश

* मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट

* 32GB,128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट्स

*कीमत 649 डॉलर (लगभग 43,000 रुपये)

*ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट फीचर्स

* वॉटर और डस्ट प्रूफ

iPhone 7 Plus -

*दो रियर कैमरे ,दो 2X ऑप्टिकल जूम ,

*10X तक जूम करने में सक्षम है.

*मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट

*32GB,128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट्स

*ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट

*कीमत 769 डॉलर (लगभग 51,000 रुपये)

* वॉटर और डस्ट प्रूफ

Apple Watch 2 

इन्बिल्ट जीपीएस

*  50 मीटर तक स्वीम प्रूफ

* कीमत 369 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये)

* डुअल कोर प्रोसेसर

जानिए, एप्पल के लॉन्चिंग इवेंट की क्या थी खास बात

जानिए भारतीयों को कैसे और कब मिलेगा iPhone 7

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -