भारत में शुरू हुई Apple Watch Series 4 की बिक्री, कीमत 50 हजार रु से अधिक
भारत में शुरू हुई Apple Watch Series 4 की बिक्री, कीमत 50 हजार रु से अधिक
Share:

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल आए दिन अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कुछ न कुछ पेश करती रहती हैं. अब इस दिग्गज कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक हाथ घड़ी पेश की है. यह घड़ी काफी शानदार बताई जा रही हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल की इस घड़ी का नाम Nike+ सीरीज बताया जा रा है. यह घड़ी काफी दमदार है. 

एप्पल ने ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और एशिया के कई हिस्सों और अन्य देशों में अपनी Nike+ सीरीज 4 लांच की है. भारत में फ़िलहाल इसे लेकर कोइ खबर नहीं हैं. लेकिन भारतीयों को निराश होने के जरूरत नहीं है. भारत में एप्पल की एक दमदार घड़ी एपल की वॉच सीरीज 4 की बिक्री शुरू कर दी है. वॉच सीरीज 4 को फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन और कई ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही इस नई वॉच को एपल के स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. 

पको जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल की इस घड़ी के भारत में कीमत  40,900 रुपए है. इस एपल वॉच में हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शनऔर ईसीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वॉच सीरीज 4 के नाइक व जीपीएस के 40एमएम वेरियंट की कीमत 40,900 रुपए और जीपीएस समेत 44एमएम वेरियंट की कीमत 43,900 रुपए है.वहीं एल्यूमिनियम केस वाले GPS+सेलुलर के 40एमएम वेरियंट की कीमत 49,900 और 44एमएम वाले जीपीएस व सेलुलर वेरियंट की कीमत 52,900 रुपए है. 

 

यह भी पढ़ें...

दिवाली तक छप्पड़फाड़ छूट के साथ बिकते रहेंगे ये स्मार्टफोन

अमेरिका : 50 फीसदी आबादी नहीं जानती Whatsapp का मालिक कौन ?

NOKIA ने जड़ दिया चौका, एक साथ झट से कम कर दी 4 स्मार्टफोन की कीमत, 13 हजार रु का फायदा

32 हजार रु की दमदार कीमत के साथ हिन्दुस्तान में दस्तक के लिए तैयार है यह स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -