एमपी में एक और किसान ने आत्महत्या की
एमपी में एक और किसान ने आत्महत्या की
Share:

मध्य प्रदेश में जहाँ एक ओर मुंगावली और कोलारस उपचुनाव का शोर मचा हुआ है , वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक किसान ने कर्ज के कारण अपनी जिंदगी को खुद ही खामोश कर लिया. किसान द्वारा अपने ही खेत पर जाकर फांसी लगाने की इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेजड़ा बाबा गांव के 80 वर्षीय किसान रामचरण कुशवाह का शव बुधवार सुबह अपने ही खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों के अनुसार रामचरण कुशवाह पर करीब 60 हजार रुपए का कर्ज तो था ही इसके अलावा वह अपने खेत का कुआं सूखने के कारण सिंचाई के इंतजाम करने को लेकर भी परेशान था. इसी परेशानी के चलते उसने ख़ुदकुशी कर ली.

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामचरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लिया . हालाँकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.किसान की खुदकुशी से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस का कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहा है, क्योंकि उप चुनावों के कारण सरकार के खिलाफ माहौल न बने.वैसे पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

यह भी देखें

क्या है जिया खान सुसाइड केस की सच्चाई ?

मध्यप्रदेश : जेल के अंदर कैदी ने की आत्महत्या

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -