इंसान की शारीरिक रचना खोलती है उसके राज़
इंसान की शारीरिक रचना खोलती है उसके राज़
Share:

शास्त्रों में ज्योतिष शास्त्र का महतवपूर्ण स्थान होता है जिसका नाम आपने भी सुना होगा इसी शास्त्र का एक अंग और भी है जिसे बहुत कम लोग जानते है जिसे सामुद्रिक शास्त्र कहा जाता है इसके अंतर्गत व्यक्ति के शरीर पर बने निशानों तथा उसके रहने के तरीको के माध्यम से हम उस व्यक्ति का चरित्र एवं उससे जुडी बहुत सी बातो का पता लगा सकते है. हमारे शरीर के सभी अंगो का अपना अलग-अलग कार्य है इसी प्रकार शरीर पर बने निशानों का भी बहुत महत्व है जिसके बारे में आज हम आपको बताएँगे.

1.सामान्य से ज्यादा उँगलियाँ होना 
सामान्य तौर पर व्यक्ति के हाथो में 10 उँगलियाँ होती है किन्तु आपने देखा होगा की कुछ व्यक्तियों के हाथो में 10 से अधिक ऊँगली होती है ऐसे व्यक्ति किस्मत के धनि होते है किसी भी कार्य को पूरी लगन व इमानदारी से करते है किन्तु इनमे एक अवगुण होता है ये हमेशा दुसरो के कार्यो को अधिक महत्व नहीं देते और दुसरो की आलोचना करते रहते है.

2.शरीर पर घने बालो का होना- घने बाल वाले व्यक्ति दानव के समतुल्य होते है जिस प्रकार दानव भोग- विलास,काम- वासना को अधिक महत्व देते है उसी प्रकार ये व्यक्ति भी उसी गुण से परिपूर्ण होते है ये व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर सफलता अर्जित करते है.

3.सीने पर बाल का न होना- कुछ व्यक्तियों के सीने पर बिलकुल भी बाल नहीं होते ऐसे व्यक्ति लज्जाहीन होते है ये व्यक्ति मतलबी होते है अपना  काम निकल जाने पर उस व्यक्ति से कोई मतलब नहीं रखते तथा ये व्यक्ति लडकियों को प्रेम में धोका देने से भी नहीं चूकते.ऐसे व्यक्ति के मन में क्या है कोई नहीं जान सकता.

4.ठोड़ी पर गड्ढा होना- जिन व्यक्तियों की ठोड़ी पर गड्ढा होता है ऐसे व्यक्ति दयावान होते है तथा हमेशा दूसरों की मदद करनेवाले होते है जो भी इन व्यक्तियों के पास होता है ये उसी में संतुष्ट होते है. सामुद्रिक शास्त्र हमें इन्ही शारीरिक बनावटो  या शारीरिक भिन्नता के आधार पर व्यक्ति के चरित्र की जानकारी देता है.

 

मानसिक तनाव दूर करने का सबसे आसान तरीका आप भी जान लें

जीवन में सफलता दिलाने के लिए इन रंगों का होता है विशेष महत्व

इन चीजों का घर में होना पॉजिटिव एनर्जी को करता है इन्वाइट

इन लोगो से रहना थोड़ा बच के क्योंकि ये होते है धोकेबाज़

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -