अखिलेश ने पूछा सरकार अब EVM  में क्या ठीक करवा रही हैं
अखिलेश ने पूछा सरकार अब EVM में क्या ठीक करवा रही हैं
Share:

लखनऊ: अखिलेश यादव ने सरकार पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया हैं. अखिलेश ने फिर एक बार गोरखपुर में ईवीएम के रख रखाव को लेकर सवाल उठाए हैं. गोरखपुर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है. अखिलेश ने तंज कस्ते हुए कहा कि ''गोरखपुर में प्रशासन के व्यस्त कार्यक्रम के बीच ईवीएम के रखरखाव और उसे दुरूस्त करने का कार्य चल रहा है''.

गौतरतलब हैं कि EVM को लेकर बवाल गुजरात चुनाव के दौरान भी मचा था. हार्दिक पटेल भी लगातार EVM पर सवाल उठाते आये हैं. बीजेपी के अलावा बाकि सभी दल भी अपना विरोध पहले ही जता चुके हैं. गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग कर रहे अखिलेश ने कहा कि आप मशीन (ईवीएम) में क्या ठीक कर रहे हैं. सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

इसी महीने सपा ने राकांपा, माकपा, भाकपा, अपना दल (कृष्णा पटेल गुट), पीस पार्टी, आप, रालोद और राजद के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम मुद्दे पर चर्चा की थी. माकपा को छोड़कर अन्य सभी दलों की राय थी कि भविष्य में चुनाव बैलट पेपर से ही होने चाहिए.

अखिलेश देंगे किसान विरोधियों को यशभारती !

योगी के किस फैसले का विरोध कर रहे हैं अखिलेश?

भाजपा के दो पूर्व विधायक सपा में शामिल, योगी को लगा झटका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -