एयरफोर्स के विमान का इंजन हुआ फेल
एयरफोर्स के विमान का इंजन हुआ फेल
Share:

रांची. एयरफोर्स के विमान एंतोनोब-32 एयरक्राफ्ट का इंजन गुरुवार शाम हवा में फेल हो गया. इसके बाद इसकी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विमान की लैंडिंग को लेकर रनवे के आसपास क्यूआरटी टीम, अग्निशमन दस्ता, एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. विमान शाम 5:55 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. विमान में क्रू मेंबर व एयरफोर्स के कुल 25 लाेग थे. 

एयरफोर्स के पायलट ने रांची एटीसी को जानकारी दी कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है. इसे उतारना जरूरी है. इसके बाद फुल इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. उस समय एयरपोर्ट पर किसी अन्य विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई. एयरपोर्ट पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. एयरक्राफ्ट के उतरने से पहले ही लैंडिंग वाहन ने चारों तरफ से विमान को घेर लिया.

विमान का इंजन क्यों खराब हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. जांच के लिए एयरफोर्स के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट शुक्रवार को रांची आएंगे. इमरजेंसी लैंडिंग के पूर्व रांची एयरपोर्ट में भी पूरी तैयारी कर ली गई थी. रनवे के समीप ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई थी.

उत्तर कोरिया को तबाह कर देगा अमेरिका -ट्रम्प

अब ट्रेन में टॉयलेट यूज करना नहीं होगा आसान

नकली ब्रांडेड सीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -