अफगानी विदेश मंत्री का वादा, भारतीयों की रिहाई की हर संभव कोशिश होगी
अफगानी विदेश मंत्री का वादा, भारतीयों की रिहाई की हर संभव कोशिश होगी
Share:

दिल्ली: अफगान सरकार के कर्मचारी समझ कर गलती से अगवा किए गए भारतीय इंजिनियरों को रिहा करवाने के बारे में अफगान विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने अफगानिस्तान में नवनियुक्त भारतीय उच्चायुक्त विनय कुमार को कहा है कि उनकी सरकार तालिबान द्वारा अगवा किए गए भारतीय इंजिनियरों को रिहा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. तालिबान ने बीते रविवार भारतीय इंजिनियरों को अगवा कर लिया था 


अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'विदेश मंत्री रब्बानी ने बागलान प्रांत में भारतीय इंजिनियरों के अपहरण पर दुख जताया है और कहा है कि वे इन इंजिनियरों को सुरक्षित रिहा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि इस दिशा में प्रयास शुरू किए जा चुके हैं.' 


विनय कुमार ने मनप्रीत वोहरा की जगह अफगानिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के तौर पर पद संभाला है. इससे पहले रविवार को रब्बानी ने सुषमा स्वराज से भी बात की और आश्वासन दिया कि भारतीय इंजिनियरों की जल्द से जल्द रिहाई के लिए अफगान सरकार सभी कदम उठाएगी. गौरतलब है कि एक प्रायवेट कंपनी में काम करने वाले सात भारतीय नागरिको के सात एक अफगानी नागरिक को भी सरकारी अधिकारी समझकर किडनेप कर लिया गया था. 

 

गलती से अपहरण किये गए भारतीयों की मदद के लिए सुषमा से गुहार

अफगानिस्तान में हुआ 6 भारतीयों का अपहरण

काबुल : दो आत्मघाती हमलों में कुल 21 मौतें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -