फरवरी से डाकघरों में बनाया जाएगा आधार कार्ड
फरवरी से डाकघरों में बनाया जाएगा आधार कार्ड
Share:

हर भारतीय नागरिक के लिए पूरी तरह अनिवार्य हो चुका आधार कार्ड अब डाकघर से भी बनवाया जा सकेगा. केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना की पहल की है. जानकारी के अनुसार फरवरी से डाकघरों में आधार बनवाने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी लगातार लगे हुए है जिसके तहत आगरा क्षेत्र से 600 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

इस सन्दर्भ में डाक सेवा के उपनिदेशक आर. बी. त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'लोगों को जल्द ही आधार कार्ड बनवाने की सुविधा डाकघरों में मिलेगी. सम्भवत: इस सुविधा का लाभ लोग फरवरी माह से पा सकेंगे.' गौरतलब है कि अभी तक चल रहे प्राइवेट जगहों पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पिछले साल सितंबर से बदल दिया गया है.

सरकार द्वारा लागू की गयी नई व्यवस्था के बाद अब केवल सरकारी कार्यालयों से ही आधार कार्ड बनवाया जा सकेगा. इसी क्रम में सरकार ने डाकघर को भी ये जिम्मेदारी सौंपी है. जानकारी के मुताबिक डाक घरों में आधार कार्ड बनवाने और उनमे सुधार करने का काम मुफ्त में किया जाएगा.

 

17 दिन का बैटरी बैकअप और कीमत महज 1,499 रुपए

गूगल की इस योजना के बाद कोई भी बन सकेगा पत्रकार

महिला सुरक्षा के लिए लांच हुआ 'शक्ति ऐप'

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -