क्या मोदी हैं ड्रामेबाज़
क्या मोदी हैं ड्रामेबाज़
Share:

पढ़िये कैसे किया आदित्य ने आंकलन जो मोदी जी को पसंद नहीं आया अपना रिज़ल्ट

पीएम मोदी रविवार को आगामी विधानसभा के मद्देनजर अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करने गए।एक तरफजहां बीजेपी और उसके सहयोगी खेमे में पीएम की गयी रैली को हाथोंहाथ लिया गया,वहीं बिहार के छपरा जिले के
10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को पीएम का अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया।

आदित्य पाण्डेय नाम के इस छात्र द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लिखी गई अपनी इस चिट्ठी में छात्र नेपीएम को "ड्रामेबाज" बताते हुए कहा है कि अगर सीएम को उसकी चिट्ठी पसंद आए तो वह उसे जनता के साथसाझा कर सकते हैं। 10वीं में पढ़ने वाले उक्त छात्र ने तीखे और चुटीले अंदाज में पीएम के भाषण पर टिप्पणी करते हुए लिखा है,"मैं आज प्रधानमंत्री जी का भाषण सुन रहा था।आज प्रधानमंत्री जी का भाषण सुनकर लग रहा था कि कोई नाटक का पात्र नाटकीय भाषण दे रहा हो।"

पीएम मोदी द्वारा जेडीयू और आरजेडी गठबंधन पर की गई तल्ख टिप्पणियों के जवाब में आदित्य ने चिट्ठी में आगे लिखा "जैसे पीएम ने आरजेडी एवं जेडीयू का मतलब (full form) लोगों को बताया वह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है।"

मालूम हो कि पीएम मोदी ने नीतीश-लालू के बारे में बोलते हुए कहा था कि बिहार में इन दोनों के आने से जंगलराज का जमाना वापस लौट आएगा।इससे पहले भी पीएम द्वारा नीतीश कुमार के डीएनए का जिक्र करते हुए कहा गया था कि नीतीश के डीएनए में ही धोखेबाजी है। पीएम के इस बयान के जवाब में नीतीश-लालू ने "शब्द वापसी अभियान" की घोषणा की है।एक पन्ने की अपनी चिट्ठी में आदित्य ने पीएम की इस टिप्पणी का जिक्र करते हुएलिखा है,"उन्होंने (पीएम ने) अपने भाषण में जेल जाने का भी जिक्र किया जिससे लग रहा था कि उन्हें जेल केबारे में जानकारी अधूरी है,क्योंकि जेल सुधारने के लिए होता है, ना कि बिगाड़ने के लिए।"

अपनी चिट्ठी के आखिरी हिस्से में आदित्य ने लिखा है,"मेरे मन में एक विचार आया कि एनडीए को यदि नवटंकीय ड्रामेबाज का गठबंधन कहा जाए तो गलत नहीं होगा।"आदित्य ने अपनी चिट्ठी में अपने पते के साथ-साथ अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी लिखा है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -