अपने 100वें जन्मदिन पर हाईस्कूल जाना चाहती है ये महिला
अपने 100वें जन्मदिन पर हाईस्कूल जाना चाहती है ये महिला
Share:

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, इस बात को आज 96 साल की इस महिला ने साबित कर दिया. जी हम बात कर रहे है मैक्सिको की रहने वाली Guadalupe Palaci की. Guadalupe ने अपने 100वें जन्मदिन पर हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह सबसे ज्यादा इच्छा केवल पढ़ने की रखती हैं और इसी वजह से वह पढ़ने को लेकर उत्साहित रहती हैं. Guadalupe बचपन में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई इस वजह से वह अब वो पढाई पूरी करना चाहती हैं. Guadalupe को लोग प्यार से ‘Dona Lupita’ कहते हैं.

जब Guadalupe से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 100वां जन्मदिन सबसे बेहतरीन जन्मदिन हैं और आज के दिन वह अपना बेस्ट देने की कोशिश में जरूर रहेंगी. आप सभी को बता दें कि उनके हाईस्कूल जाने की इच्छा को पूरा किया गया और उन्हें बीते सोमवार को Southern State Of Chiapas स्थित High School में भेजा गया जहां उन्होंने काफी अच्छे से पढाई की. Guadalupe वहां स्कूल की ड्रेस में गई और आराम से पढ़ी भी की.

उन्होंने वहां डांस क्लास भी ज्वाइन की हैं. Guadalupe के 6 बच्चे हैं और अब इस उम्र में पढ़ाई कर वह अपने सपने को पूरा कर रही हैं.

जर्मनी में दशकों पुराना 500 किलो का बम हुआ बरामद

उँगलियों के चटकाने पर आवाज़ क्यों आती है ?

एंजेलिना जोली जैसे है इस मछली के होंठ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -