पंजाब कैबिनेट में 9  मंत्री लेंगे शपथ
पंजाब कैबिनेट में 9 मंत्री लेंगे शपथ
Share:

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के बहुत दिनों के लंबित चल रहे मंत्रिमंडल विस्तार को आखिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की सहमति मिल गई और इसमें उन्होंने 9 मंत्रियों के नामों पर सहमति दी है.कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की कांग्रेस सरकार में 9 नए मंत्री 21 अप्रैल को शपथ ग्रहण करेंगे.

उल्लेखनीय है कि पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार काफी समय से टलता आ रहा है. राहुल गांधी के साथ हुई इस बैठक में पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अलावा पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी तथा सह प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल हुए . संभावित मंत्रिमंडल में इस समय सुखजिंद्र सिंह रंधावा, सुख सरकारिया, डा. राज कुमार वेरका, संगत सिंह गिलजीयां, भारत भूषण आशु, गुरप्रीत कांगड़, विजेन्द्र सिंगला, बलवीर सिंह सिद्धू के नाम चर्चा में चल रहे हैं. अंतिम फैसला तो राहुल गांधी व कैप्टन के मध्य होने वाली अंतिम बैठक में ही होगा.

आपको बता दें किइस मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कुछ और विधायकों के नाम भी मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं. सीएम ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों के बारे में मौन धारण किया हुआ है. वह सीधे ही राहुल गांधी के साथ इसकी चर्चा पश्चात् उनकी मंजूरी मिलने पर मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले ही संभावित मंत्रियों को इसके बारे में सूचित करेंगे.इधर कई विधायक मंत्री बनने के ख्वाब देखने लगे हैं.

यह भी देखें

लाडोवाल टोल प्लाजा बंद हुआ

संगरूर की सभा में सुनील जाखड़ के सख्त तेवर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -